
आज व्यवसाय में लाभ की परिस्थितियां बन रही है। आज काम-काज की मात्रा अधिक रहेगी। लोगों से जनसंपर्क बढ़ेगा। छोटी-मोटी कानूनी समस्या उत्पन्न हो सकती है परंतु बृहस्पति देव आपकी रक्षा में हैं। किसी व्यक्ति से बिना बात ही कुछ समस्या उत्पन्न हो जाएगी और आप परेशान होते रहेंगे। कुटुंब में पुराने विवादों का कोई समाधान नहीं निकलेगा। आज आप इस दिशा में प्रयास कर सकते हैं। संतान का काम-काज थोड़ा ठण्डा ही रहेगा। उनके विवाह संबंध की अगर कोई बात है तो वह भी टल सी जाएगी। परीक्षा में अच्छे परिणाम के लिए भारी कोशिश करनी पड़ सकती है।
आपकी खुशहाली का कारण बनेगा मिट्टी का घड़ा, जानें कैसे
भाग्य को संवारेगा मोती, जानें इसका सही इस्तेमाल
आपकी हर चिंता को दूर करेंगे फेंगशुई क्रिस्टलस, जानें इनके बारे में
घर में जानवर रखने से भी जुड़ा हैं वास्तु, आइये जानें














