आपकी हर चिंता को दूर करेंगे फेंगशुई क्रिस्टलस, जानें इनके बारे में

By: Ankur Tue, 03 Mar 2020 07:55:24

आपकी हर चिंता को दूर करेंगे फेंगशुई क्रिस्टलस, जानें इनके बारे में

जिस तरह भारत में वास्तु का बड़ा महत्व माना जाता हैं, उसी तरह चीन में फेंगशुई का बड़ा महत्व माना गया हैं। फेंगशुई में भी वास्तु की तरह ही कई ऐसे उओय बताए गए हैं जो आपकी परेशानियों को दूर करने का काम करते हैं। आज हम आपको फेंगशुई में बताए गए कुछ ऐसे क्रिस्टलस की जानकारी देने जा रहे हैं जो आपकी हर चिंता को दूर कर जीवन में खुशियां लेकर आएंगे। तो आइये जानते हैं इन फेंगशुई क्रिस्टलस के बारे में।

राशिनुसार जानें लक्ष्मी मंत्र, हर सकंट का होगा अंत

शुरू हो चुका हैं होलाष्टक, भूलकर भी ना करें ये 5 काम

जेम ट्री

जेम ट्री एक तरह का छोटा सा पेड़ होता है, जिसमें छोटे-छोटे बहुत से कीमती स्टोन जड़े होते हैं। फेंग शुई के मुताबिक इनका इस्तेमाल बीमार व्यक्ति की सेहत में सुधार लाने के लिए किया जाता है। अगर आप घर के साउथ वेस्ट कोने में इसे रखते हैं तो यह आपके जीवन में गुड लक लेकर आता है। नार्थ वेस्ट कोने में इसे रखने से करियर को लेकर आपके मन में पैदा होने वाली चिंताओं को यह खत्म करेगा, साथ ही फ्यूचर ब्राइट करेगा।

fengshui tips,fengshui tips in hindi,fengshui stones,stones for good luck ,फेंगशुई टिप्स, फेंगशुई टिप्स हिंदी में, फेंगशुई क्रिस्टलस, गुडलक क्रिस्टलस

गुलाबी स्फ़टिक

जैसा कि आपको बताया था कि गुलाबी स्फ़टिक यानि Rose Quartz का इस्तेमाल जीवन में प्यार पाने के लिए किया जाता है। अगर आप इस फेंगशुई आइटम को घर के साउथ वेस्ट कोने में रखते हैं, तो आपका वैवाहिक जीवन काफी खुशियों भरा रहता है। गुलाबी स्फ़टिक आपको हार्ट शेप लॉकेट, ब्रेसलेट, पेंसिल की शेप और अंगूर के गुच्छों की शेप में भी मिल जाएंगे। आप जैसा चाहें गुलाबी स्फ़टिक घर ला सकते हैं।

fengshui tips,fengshui tips in hindi,fengshui stones,stones for good luck ,फेंगशुई टिप्स, फेंगशुई टिप्स हिंदी में, फेंगशुई क्रिस्टलस, गुडलक क्रिस्टलस

अमिथिस्ट

अमिथिस्ट पर्पल शेड का एक पत्थर होता है। इसे धार्मिक स्टोन भी माना जा चुका है, जिसे घर में रखना आपके लिए काफी शुभ साबित होगा। यह स्टोन घरवालों को हमेशा पॉजिटिव और अपने कार्यों के प्रति उजागर रखेगा। अगर घर में किसी को बुरे सपने आते हैं तो सोते वक्त उसके सिरहाने या फिर तकिए के नीचे इस स्टोन को रख दें। यह आपके गुस्से को कंट्रोल करने में भी मदद करता है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com