मीन राशिफल 16 मार्च: आज का दिन बहुत अच्छा जाने वाला है
By: Priyanka Maheshwari Mon, 16 Mar 2020 08:25:45
आज का दिन बहुत अच्छा जाने वाला है। खूब काम करेंगे और खूब प्रशंसा मिलेगी। खर्चा औसत से ज्यादा होगा। यात्रा का दबाव बहुत ज्यादा होगा, जिसे आप सोच-समझकर ही करें, क्योंकि रास्ते में कष्ट आ सकता है। लाभ प्राप्ति के अवसर अधिक हैं, आज थोड़ी सी मेहनत में अधिक लाभ होगा। धार्मिक कामों में मन लगेगा तथा पूजा-पाठ भी अधिक करेंगे। आपके जमे हुए व्यवस्थित काम में कोई छोटी समस्या उभर कर सामने आ सकती है। इससे काम-काज में थोड़ी देर के लिए विघ्न पड़ेगा। जीवन साथी के लिए अच्छा समय है। प्रेम-प्रीति में बढ़ोत्तरी होगी।
शीतला अष्टमी 2020 : जानें बसौडा की पूर्ण व्रत विधि
शीतला अष्टमी 2020 : माता का पूजन कर पढ़ें यह व्रत कथा, बरसेगी कृपा
शीतला अष्टमी 2020 : इन उपायों से प्रसन्न होगी देवी मां, दूर होगी परेशानियां