शादी के तुरंत बाद इन कामो को करना माना जाता है अशुभ
By: Megha Wed, 19 July 2017 3:11:46
शादी जिंदगी का एक अहम हिस्सा है जिसे दो लोगो को जोड़कर पूरा किया जाता है। शादी के बाद हर कोई अपनी नयी जिंदगी की शुरुआत करता है। वैसे तो बहुत से रिश्ते होते है जिनकी बदौलत जिंदगी जी सकते है पर शादी जिंदगी का एक ऐसा फैसला है जो पति और पत्नी आपस में मिलकर करते है। शादी करने की वजह से दो अनजाने परिवार एक हो जाते है। जिनसे जिंदगी भर का रिश्ता जुड़ जाता है। शादी एक पवित्र बंधन है जिसमें दो लोग बंधकर पूरी जिंदगी एकदूसरे के नाम कर देते है। लेकिन कुछ ऐसी बाते होती है जिन्हे अभी अभी नये परिणय बंधन में जोड़े को नहीं करना चाहिए। क्योकि इनकी वजह से उनकी शादीशुदा जिंदगी शुरू होने से पहले ही असफल साबित हो जाती है। तो आइये जानते है इन बातो को....
1. नए जोड़े को जिंदगी की नयी शुरुआती पहले साल में कभी भी काले कपड़े नहीं पहनने चाहिए क्योकि इसे अशुभ माना जाता है और इसका सीधा असर शादीशुदा जिंदगी पर पड़ता है।
2. नए जोड़े को कम से कम 6 महीने तक किसी की भी मौत पर नहीं जाना चाहिए। क्योकि ऐसा अशुभ माना जाता है।
3. शादी के बाद लड़की को सिंदूर, चूड़ा और सात पातड़ी को सवा महीने तक नहीं निकालना चाहिए। क्योकि यह आपके सुहाग का परिचायक होता है जिसको कम से कम सवा महीने रखना तो जरूरी होता है।
4. शादी के बाद नए जोड़े को किसी भी तीर्थ स्थान पर नहीं जाना चाहिए। क्योकि अभी उनकी शादीशुदा जिंदगी की शुरुआत ही होती है जिसमे उनका किसी भी तीर्थ स्थान में जाना शुभ नहीं माना जाता है।
5. माना जाता है की जिस घर में शादी होती है वहा सालभर तक सफाई के लिए नई झाड़ू नहीं खरीदनी चाहिए क्यूंकि इस से धन की हानी होती है।