Navratri 2020 : नवरात्रि के दिनों में इन नियमों का जरूर करें पालन
By: Ankur Mundra Sat, 28 Mar 2020 07:18:44
नवरात्रि का पावन पर्व चल रहा हैं जिसमें मातारानी के विभिन्न स्वरूपों की पूजा की जाती हैं और व्रत-उपवास कर मातारानी को प्रसन्न किया जाता हैं। सभी भक्तगण मातारानी को प्रसन्न करने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं। लेकिन इसी के साथ ही नवरात्रि के इन दिनों में कुछ नियमों का भी पालन किया जाना चाहिए और कौनसे काम करना शुभ होता हैं और कौनसे अशुभ इसकी जानकारी भी जरूरी हैं। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।
इन नियमों का करें पालन करें
- कोई भी पर्व साफ-सफाई से संबंधित होती है इसलिए पूरे घर की अच्छी तरह सफाई करें।
- सुबह जल्दी उठकर साफ कपड़े पहनें और मां की आराधना करें। साथ ही दुर्गा मां को दूध और फल का भोग लगाएं।
- दिन में दो बार सुबह-शाम मां की ज्योत जलाएं। दुर्गा चालीसा या दुर्गा सप्तशती का पाठ करना ना भूलें।
- नवरात्र के नौवें दिन कंजक पूजन किया जाता है लेकिन कोरोना के कारण आप कन्याओं को घर में नहीं बुला सकते। ऐसे में घर में प्रसाद बनाकर मां को भोग लगाएं। जब लॉकडाउन हट जाए तो कन्याओं को भोजन करवाएं।
नवरात्र में ना करें ये काम
- घर में गंदगी फैलाकर ना रखें। इसके अलावा दिन के समय ना सोएं।
- इन दिनों कालें रंग के कपड़े और चमड़े से बनी वस्तुओं का उपयोग ना करें।
- इस दौरान प्याज, लहसुन और नॉन वेज का सेवन न करें।
- नवरात्र के दिनों में दाढ़ी-मूंछ और बाल नहीं कटाने चाहिए।
- नाखून काटने से भी परहेज करना जरूरी है, खासकर उन लोगों के लिए जिन्होने व्रत रखा है।
- गुस्सा ना करें और मन को शांत रखें।
- महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान पूजन नहीं करना चाहिए। इन दिनों के पूजन वर्जित माना जाता है।