सुबह उठते ही कभी ना करें ये 3 गलतियां, पूरा दिन हो जाएगा बेकार

By: Ankur Thu, 28 Nov 2019 08:21:57

सुबह उठते ही कभी ना करें ये 3 गलतियां, पूरा दिन हो जाएगा बेकार

हर व्यक्ति की चाहत होती हैं कि उसका दिन अच्छे से व्यतीत हो और बिना किसी परेशानी के वह खुशी के साथ दिन गुजारे। लेकिन जरूरी नहीं है कि हमेशा वही हो जो अपने सोचा हैं। कभीकभार दिन का एक पहर बहुत ही बुरा व्यतीत होता हैं तो कभी पूरा दिन। इसका कारण सुबह उठते ही जाने-अनजाने में हुई गलतियां भी हो सकती हैं। जी हां, व्यक्ति सुबह उठते ही कुछ ऐसी गलतियां कर बैठता हैं जिससे उसका पूरा दिन बुरा व्यतीत होता हैं। आज हम आपको उन्हीं गलतियों की जानकारी देने जा रहे हैं। तो आइये जानते हैं इनके बारे में।

आंख खुलते ही अखबार पढ़ना

जो लोग सुबह बिना हाथ-मुंह धोए चाय पीते-पीते अखबार पढ़ते हैं उनका दिन भी कुछ खास नहीं रहता। अखबार को खबरों का स्रोत माना जाता है। खबरें वही बनते हैं जो सेंसेशन बन चुकी होती है इनमें ज्यादातर नेगेटिव एनर्जी का ही वास होता है। इसका मतलब ये नहीं कि अखबार पढ़ना गलत बात है, बस कुछ देर पूजा-पाठ करने के बाद ही दुनिया के बारे में जानकारी लेना बेहतर रहता है।

astrology tips,astrology tips in hindi,mistakes in morning,mistakes when wake up in the morning ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, सुबह के दौरान गलतियां, उठने के बाद के काम

सुबह उठते ही आइना देखना

वास्तु की मानें तो सुबह उठते ही आपको कभी आइना नहीं देखना चाहिए। इस गलती का प्रभाव आपके पूरे दिन पर पड़ता है यानि आपका सारा दिन खराब जाता है। सुबह उठते ही अपने इष्ट का नाम लेने से आपका दिन शुभ गुजरता है। कोशिश करें आंख खुलते ही भगवान की तस्वीर देखें, ऐसा करने से आपका पूरा दिन आत्मविश्वास के साथ भरा रहेगा।

पशुओं का नाम

सुबह के वक्त किसी भी पशु का नाम लेना आपके लिए बुरा साबित हो सकता है। आपका सारा दिन लड़ाई-झगड़े में व्यतीत होगा। अपने घर में ऐसे किसी हिंसक पशु की तस्वीर न लगाएं जिसके ऊपर सुबह उठते ही आपकी नजर पड़े। ऐसा होने से सारा दिन आपके ऊपर नेगेटिव ऊर्जा का प्रभाव बना रहेगा। आप चाहें तो सफेद गाय की तस्वीर घर में लगा सकते हैं, सफेद गाय की तस्वीर या फिर गाय को देखना आपके लिए शुभ साबित होता है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com