नवरात्रि स्पेशल : नवरात्रि में बोए जवारे, बताते है आपका भविष्य

By: Ankur Wed, 17 Oct 2018 1:31:14

नवरात्रि स्पेशल : नवरात्रि में बोए जवारे, बताते है आपका भविष्य

नवरात्रि का त्यौहार 10 अक्टूबर को कलश स्थापना के साथ ही प्रारंभ हो चुका हैं और इस दिन कलश स्थापना के साथ ही कई लोग अपने घरों में जौ अर्थात जवारे बोते हैं, जिनको अष्टमी पर पूजा के काम में लिया जाता हैं। लेकिन क्या आप जानते है कि इन जवारों का बड़ा महत्व होता हैं और इनसे आपका भविष्य भी जाना जा सकता हैं। अब यह किस तरह संभव है आइये हम बताते हैं आपको इसके बारे में।

अगर अंकुरित जौ का रंग नीचे से आधा पीला और ऊपर से आधा हरा है तो इसका मतलब यह होता है कि आपके आने वाले साल का आधा समय ठीक नहीं रहेगा लेकिन बाद में सब ठीक हो जाएगा।

navratri special,navratri,jaware in navratri,future tell,astrology tips ,नवरात्रि स्पेशल, नवरात्री, नवरात्री में जवारे बोना, ज्योतिष टिप्स, जवारे से भविष्य

यदि जौ नीचे से आधा हरा है और ऊपर से आधा पीला तो इसका मतलब यह है कि आपके साल का शुरूआती समय ठीक से बीतेगा लेकिन बाद में आपको परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

जौ सफेद या हरे रंग में उग रहा है तो यह अत्यंत शुभ संकेत है। अगर ऐसा है तो मान लीजिए कि आपकी पूजा सफल हो गई है और आने वाले समय में खुशियों के दरवाजे खुल जाएंगे। जौ अगर सूखी और पीली होकर झरने लगे तो यह अशुभ संकेत है। ऐसे में आप मां दुर्गा से अपने कष्टों और परेशानियों को दूर करने के लिए प्रार्थना करें। नवरात्रि की अंतिम तिथि को नवग्रह के नाम से 108 बार हवन में आहुति दें। निश्चित रूप से लाभ मिलेगा।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com