Navratri 2019: नवरात्र का सातवां दिन मां कालरात्रि को समर्पित, जानें व्रत कथा

By: Ankur Mon, 23 Sept 2019 3:34:52

Navratri 2019: नवरात्र का सातवां दिन मां कालरात्रि को समर्पित, जानें व्रत कथा

भारत देश को त्यौंहारों का देश कहा जाता हैं जिसमे हर रोज कोई ना कोई त्यौंहार तो आता ही है। अब आने वाले दिनों में नवरात्र का पावन पर्व आने वाला हैं जो पूरे भारतदेश में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता हैं। नवरात्र के इस पावन पर्व में पूरे नौ दिनों तक मातारानी के नौ रूपों की पूजा की जाती हैं और आशीर्वाद की कामना की जाती हैं। नवरात्र का सातवां दिन मां कालरात्रि को समर्पित होता हैं और इस दिन मां कालरात्रि की पूजा की जाती है। इसलिए आज हम आपके लिए मां कालरात्रि से जुड़ी व्रत कथा (vrat katha) लेकर आए हैं। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।

astrology tips,astrology tips in hindi,navratri,navratri 2019,navratri special,maa kalratri,maa kalratri vrat katha ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, नवरात्र, नवरात्र 2019, नवरात्र स्पेशल, मां कालरात्रि, मां कालरात्रि व्रत कथा

कथा के अनुसार दैत्य शुंभ-निशुंभ और रक्तबीज ने तीनों लोकों में हाहाकार मचा रखा था। इससे चिंतित होकर सभी देवतागण शिव जी के पास गए। शिव जी ने देवी पार्वती से राक्षसों का वध कर अपने भक्तों की रक्षा करने को कहा। शिव जी की बात मानकर पार्वती जी ने दुर्गा का रूप धारण किया और शुंभ-निशुंभ का वध कर दिया। परंतु जैसे ही दुर्गा जी ने रक्तबीज को मारा उसके शरीर से निकले रक्त से लाखों रक्तबीज उत्पन्न हो गए। इसे देख दुर्गा(durga) जी ने अपने तेज से कालरात्रि को उत्पन्न किया। इसके बाद जब दुर्गा जी ने रक्तबीज को मारा तो उसके शरीर से निकलने वाले रक्त को कालरात्रि ने अपने मुख में भर लिया और सबका गला काटते हुए रक्तबीज का वध कर दिया। इसलिए देवी के इस अवतार को कालरात्रि या काली मां कहा जाता है।

देवी कालरात्रि(kalratri) का अवतार काफी डरावना है। मां का शरीर रात के अंधकार की तरह काला है, बाल खुले और बिखरे हुए हैं। मां के गले में विधुत की माला है। इनके चार हाथ हैं जिसमें इन्होंने एक हाथ में कटार और एक हाथ में लोहे का कांटा धारण किया हुआ है। इसके अलावा इनके दो हाथ वरमुद्रा और अभय मुद्रा में है। इनके तीन नेत्र है तथा इनके श्वास से अग्नि निकलती है। कालरात्रि का वाहन गर्दभ (गधा) है। देवी ने इसी अवतार में रक्तबीज जैसे असुर का वध कर भक्तों की रक्षा की थी। मान्यता है कि माता कालरात्रि की पूजा करने से मनुष्य समस्त सिद्धियों को प्राप्त कर लेता है। माता कालरात्रि पराशक्तियों (काला जादू) की साधना करने वाले जातकों की भी देवी हैं। मां की भक्ति से दुष्टों का नाश होता है और ग्रह बाधाएं दूर हो जाती हैं। देवी असुरों और बुरी शक्तियों का नाश करती हैं। इसलिए देवी कालरात्रि की पूजा सामान्य नहीं है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com