नवरात्रि 2020 : राशिनुसार मंत्रों का जाप कर घर लाए खुशियां, दूर होगी कोरोना से आई परेशानियां
By: Ankur Mundra Mon, 12 Oct 2020 08:12:38
कोरोना वायरस के आगमन से ही लोगों की जिंदगी बहुत प्रभावित हुई हैं और इसकी वजह से लोग कई तरह की परेशानियों का सामना कर रहे हैं। कोई आर्थिक रूप से तो कोई मानसिक रूप से परेशान हैं। ऐसे में सभी मन में आस्था लिए नवरात्रि का इंतजार कर रहे हैं जो सकारात्मक वातावरण से खुशियों का आगमन करें। आने वाली 17 अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि शुरू होने वाली हैं और सभी भक्तगणों को इसका बेसब्री से इंतजार हैं। सभी मातारानी की पूजा कर जीवन में सुख-समृद्धि, यश-वैभव, आर्थिक-मानसिक एवं शारीरिक सुख की चाहत रखता हैं। आज इस कड़ी में हम आपके लिए राशि के अनुसार नवरात्रि के मंत्र जाप की जानकारी लेकर आए हैं जो आपके जीवन की सभी परेशानियां दूर कर खुशियों का आगमन करेंगे।
मेष: मेष राशि के जातक नवरात्रि में शक्ति के साथ शिव आराधना करें। निम्न मंत्र की 11 माला रोज करें। "ॐ नम: शिवाय, ॐ शिवाय नम: या ॐ दुं दुर्गाय नम:"
वृषभ :वृषभ राशि के जातक देवी की निम्न मंत्र से आराधना करें। "ॐ मातंगी नम:"
मिथुन : मिथुन राशि के जातक नवरात्रि में निम्न मंत्र का जप करें। "ॐ शिव शक्त्यै नम:"
कर्क : कर्क राशि वाले लोग देवी की निम्न मंत्र से आराधना करें। "ॐ आनंदांनायकायै नम:"
सिंह :सिंह राशि के जातक निम्न मंत्र जपें। "ॐ दीप लक्ष्म्यै नम:"
कन्या : कन्या राशि के जातक देवी की निम्न मंत्र से आराधना करें। "ॐ सर्वमंत्रमयी नम:"
तुला : तुला राशि के जातक देवी को प्रसन्न करने के लिए निम्नलिखित मंत्र का जप करें। "ॐ अंबे नम:"
वृश्चिक : वृश्चिक राशि वाले लोग नवरात्रि के नौ दिनों में निम्न मंत्र जपें। "ॐ ब्रह्मांड नायिकायै नम:"
धनु : धनु राशि के जातक निम्न मंत्र जाप करें। "ॐ विद्या लक्ष्म्यै नम:"
मकर : मकर राशि के जातक देवी की निम्न मंत्र से आराधना करें। "ॐ आद्य नायकायै नम:"
कुंभ : कुंभ राशि के लोग नवरात्रि में निम्न मंत्र जाप कर लाभ उठाएं। "ॐ शांभवी नम:"
मीन : मीन राशि के लोग नौ दिन निम्न मंत्र का जप करके अपना कल्याण करें। "ॐ कात्यायनी नम:"
ये भी पढ़े :
# किस्मत का आइना बनती हैं आपके पैरों की उंगलियां, इनसे जानें अपना भविष्य
# न्याय के देवता शनिदेव को इन उपायों से करें प्रसन्न, वक्र दृष्टि से होगा बचाव
# आपकी जिंदगी से शांति छीन सकती हैं तकिए के पास रखीं ये चीजें
# ये संकेत दर्शाते हैं धन प्राप्ति का योग, जिंदगी हो जाएगी मालामाल