नवरात्रि स्पेशल : धनवान बना देंगे आपको ये 9 उपाय, अवश्य आजमाकर देखें

By: Ankur Wed, 17 Oct 2018 1:11:11

नवरात्रि स्पेशल : धनवान बना देंगे आपको ये 9 उपाय, अवश्य आजमाकर देखें

नवरात्रि का त्योहार मातारानी को समर्पित होता हैं और इन नौ दिनों में सभी भक्तगण माँ दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा करते हैं। सभी चाहते है कि मातारानी का आशीर्वाद प्राप्त हो और जीवन के कष्टों से छुटकारा प्राप्त हो। इसलिए आज हम आपके लिए नवरात्रि में किये जाने वाले मातारानी के नौ उपाय लेकर आए हैं जो आपको धनवान बना देंगे। जी हाँ, इन उपायों को करने से आपको जीवन में सफलता प्राप्त होगी, एक बार अवश्य आजमाकर देखें। तो आइये जानते है इन उपायों के बारे में।

* नवरात्रि के दिनों में हर दिन हनुमान जी को पान का बीड़ा अर्पित करें।

* सुबह शाम घी या तेल का दीप जलाना न भूलें। दीपक में 4 लौंग डाल दें।

* पांच प्रकार के सूखे मेवे लाल चुनरी में रखकर माता रानी को अर्पित करें।

* देवी मंदिर में लाल रंग की ध्वजा(पताका, परचम, झंडा) किसी भी दिन जाकर चढ़ाएं।

astrology tips,navaratri special,navaratri,tips to get money,astrology tips ,नवरात्रि स्पेशल, नवरात्रि, धनवान बनने के उपाय, ज्योतिष टिप्स

* देवी मां को ताजे पान के पत्ते पर सुपारी और सिक्के रखकर समर्पित करें।

* मां दुर्गा को 7 इलायची और मिश्री का भोग लगाएं।
* मखाने के साथ सिक्के मिलाकर देवी को अर्पित करें और फिर उसे गरीबों में बांट दें।

* छोटी कन्याओं को छोटे-छोटे पर्स में दक्षिणा रखकर लाल रंग के किसी भी गिफ्ट के साथ भेंट करें।

* नवरात्र के दौरान अपने घर में सोना या चांदी की कोई भी शुभ सामग्री (स्वास्तिक, ॐ, श्री, हाथी, कलश,दीपक, गरूड़ घंटी, पात्र, कमल, श्रीयंत्र,आचमनी, मुकुट, त्रिशूल) खरीदें और देवी दुर्गा के चरणों में रखें और इसकी पूजा करें। फिर नवरात्र के अंतिम दिन उस सामग्री को गुलाबी रेशमी कपड़े में बांधकर तिजोरी व रुपए रखने की जगह रख दें। इससे आश्चर्यजनक रूप से धन में वृद्धि होगी।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com