नवरात्रि स्पेशल : उपवास में हुई गलती पड़ सकती है भारी, ध्यान रखें इन बातों का

By: Ankur Wed, 17 Oct 2018 1:10:46

नवरात्रि स्पेशल : उपवास में हुई गलती पड़ सकती है भारी, ध्यान रखें इन बातों का

हिन्दू धर्म में हर त्योहार का विशेष महत्व होता हैं और इसके दौरान व्रत-उपवास भी किये जाते हैं। अभी नवरात्रि का त्योहार चल रहा हैं और इन दिनों में तो मातारानी का आशीर्वाद पाने के लिए भक्तगण पूरे नौ दिन का उपवास रखते हैं। लेकिन कभीकभार अनजाने में हुई कुछ गलतियों की वजह से इन उपवास का फल नहीं मिल पाता है और मातारानी नाराज भ हो सकती हैं। इसलिए इन गलतियों को करने से बचना चाहिए। तो आइये आज हम बताते हैं आपको नवरात्रि व्रत के दौरान ध्यान रखी जाने वाली बातों के बारे में।

* नवरात्रि के दौरान लहसुन, प्याज़ और मांसाहार ना खाएं और घर के बाकि सदस्यों के लिए भी ना बनाएं। शराब और तंबाकू से भी दूरी बनाएं।

* नाखून, बाल, शेव ना करवाएं। इस दौरान बच्चों का मुंडन भी ना करवाएं।

* व्रत भूखा रहने का नाम नहीं बल्कि मन को शांत रखने का एक जरिया है। इसीलिए व्रत के दौरान गुस्सा ना करें और झूठ ना बोलें। मन को शांत और जुबान पर अच्छे शब्द रखें।

* नवरात्रि के दौरान सूरज उगने से पहले उठे और ढलने के बाद ही सोएं। यानी दिन में ना सोएं।

* जिन लोगों ने भी घर में मां दुर्गा की अखंड ज्योति जला रखी है वो घर में ताला ना लगाएं और ना ही घर को अकेला छोड़ें।

navaratri special,navaratri,mistake in vrat,instruction during vrat ,नवरात्रि स्पेशल,नवरात्रि, उपवास में हुई गलती,व्रत में सावधानी

* मान्यता है कि नवरात्रि के दौरान काले रंग के कपड़े नहीं पहनने चाहिए।

* व्रत के दौरान अनाज और मसालों से दूर रहें। कुट्टू का आटा, सिंघाड़े का आटा, साबुदाना, मेवे, फल और दूध से बनी चीज़ें ही खाएं। सेंधा नमक का इस्तेमाल करें।

* सुबह और शाम की पूजा के दौरान अच्छे मन से दुर्गा सप्तशती का पाठ करें।

* मान्यता है कि व्रत रखने वाले व्यक्ति को जमीन पर सोना चाहिए और ब्रह्मचार्य का पालन करना चाहिए।

* अगर इन नियमों का पालन ना कर पाएं तो व्रत रखने के बजाय सिर्फ नवरात्रि में मां दुर्गा का पूजन ही करें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com