जीवन को खुशहाल बनाते है नमक के ये आसान चमत्कारी टोटके
By: Ankur Mon, 22 Oct 2018 12:08:54
हर व्यक्ति चाहता है कि उसका जीवन सभी परेशानियों से मुक्त हो और जीवन के हर मोड़ पर सफलता प्राप्त हो। इसके लिए व्यक्ति मेहनत के साथ कई ज्योतिषीय उपायों की मदद भी लेता हैं। ऐसे में ही एक है नमक के चमत्कारी टोटके जो आपकी परेशानियों का अंत करते हैं और जीवन में सुख-समृद्धि लेकर आते हैं। जी हाँ, नमक का वास्तु में भी बड़ा महत्व माना जाता हैं, जो व्यक्ति के जीवन में आ रही परेशानियों को दूर करने में बहुत काम आते हैं। तो आइये जानते हैं नमक के इन चमत्कारी टोटकों के बारे में।
* मन की बैचेनी
यदि मन अशांत, चिंतित या बैचेन है तो नमक मिले हुए जल से स्नान करें। इसके अलावा दोनों हाथों में साबुत नमक भर कर कुछ देर रखे रहें, फिर वॉशबेसिन में डालकर पानी से बहा दें।
* रोग से मुक्ति
अगर कोई लंबी बीमारी से ग्रसित हैं तो उसके सिरहाने कांच के एक बर्तन में नमक रखें। एक सप्ताह बाद उस नमक को बदल कर दोबारा नमक रख दें। धीरे-धीरे सेहत में सुधार होने लगेगा।
* शनि, चंद्र और मंगल का दुष्प्रभाव
यदि भोजन करते समय आपको दाल या सब्जी आदि में नमक या मिर्च कम लगे तो ऊपर से न डालें। ऐसे में काला नमक या काली मिर्च का प्रयोग करें। ऐसा करने से शनि, चंद्र और मंगल का दुष्प्रभाव नहीं होगा।
* गृह क्लेश
सेंधा या खड़े नमक का एक टुकड़ा शयनकक्ष के एक कोने में रखें। इस टुकड़े को महीने भर के बाद बदल दें और दूसरा नया टुकड़ा रख दें। इससे पति-पत्नी में क्लेश नहीं रहेगा।
* धन का प्रवाह बनाए रखने हेतु
घर में धन का प्रवाह बनाए रखने के लिए कांच का एक गिलास लेकर उसमें पानी और नमक मिलाकर घर के नैऋत्य कोने में रख दें और उसके पीछे लाल रंग का एक बल्व लगा दें। पानी और नमक बदलते रहें।
* वास्तु दोष से ऐसे बचें
एक कांच की कटोरी में खड़ा नमक भरें और इस कटोरी को बाथरूम और टॉयलेट में रखें। हर माह कटोरी का नमक बदल दें। गुरुवार को छोड़कर घर में नमक के पानी का पोछा लगाएं।