अजा एकादशी के दिन इस तरह करें दान, होगी सभी मनोकामनाओं की पूर्ती
By: Ankur Thu, 06 Sept 2018 08:29:50
हर माह की एकादशी Ekadashi को वर्त और उपवास का महत्व होता हैं। इस दिन स्नान, दान और ध्यान से हर समस्या का निवारण प्राप्त होता हैं। आज भाद्रपद कृष्ण एकादशी है जिसे अजा एकादशी Aja Ekadashi Vrat 2018 कहा जाता है। आज का दिन बड़ा विशेष माना जाता हैं। आज के दिन किये गए उपवास और स्नान से सभी समस्याओं का निजात होता हैं और सभी कामनाओं की पूर्ती होती हैं। इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि अजा एकादशी पर दान किस तरह किया जाना चाहिए। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।
* विशेष मनोकामनाओं के लिए विशेष चीज़ों का दान करें, अन्यथा केवल अन्न का दान करें।
* जो भी चीज़ दान करें, वह सात्विक होनी चाहिए।
* दान या तो प्रातःकाल करें, या अगले दिन व्रत की समाप्ति के बाद करें।
* दान किसी निर्धन व्यक्ति या योग्य ब्राह्मण को ही करें।
* स्वास्थ्य की समस्याओं के लिए अन्न का दान करें।
* आर्थिक समस्याओं के लिए -वस्त्र,जूते या छाते का दान करें।
* शीघ्र विवाह के लिए केसर, केला या हल्दी का दान करें।
* वाद विवाद या मुक़दमे से मुक्ति के लिए मीठी चीज़ों का, विशेषकर गुड़ का दान करें।