तुला राशिफल 16 मार्च: आज का दिन अच्छा और शुभ जाने वाला है
By: Priyanka Maheshwari Mon, 16 Mar 2020 08:19:37
आज मन में उच्चाटन का सा भाव रहेगा। काम-काज में पूरा मन नहीं लगेगा। हर काम जैसे बिखरा हुआ हो और आप उसे संभालने की चेष्टा करेंगे। आपको चाहिए कि धीरे-धीरे करके एक-एक काम को संभालें। आज का दिन अच्छा और शुभ जाने वाला है। आर्थिक लाभ तो नहीं होगा परन्तु आपके काम-काज बनने लगेंगे। किसी खास मित्र का सहयोग मिल जायेगा और आप आगे बढ़़ेंगे। भूमि-भवन के मामलों में कुछ सफलता मिल सकती है। शहर से बाहर का कोई काम हो, तो उसे संपादित कर लें। आर्थिक दबाव यथावत रहेगा और खर्चें किसी भी तरह से कम नहीं होंगे। अचानक कोई बड़ा खर्चा भी करना पड़ सकता है।
शीतला अष्टमी 2020 : जानें बसौडा की पूर्ण व्रत विधि
शीतला अष्टमी 2020 : माता का पूजन कर पढ़ें यह व्रत कथा, बरसेगी कृपा
शीतला अष्टमी 2020 : इन उपायों से प्रसन्न होगी देवी मां, दूर होगी परेशानियां