सावन शिवरात्रि 2020 : जानें जलाभिषेक और पूजन का उत्तम समय एवं विधि

By: Ankur Sat, 18 July 2020 11:25:30

सावन शिवरात्रि 2020 : जानें जलाभिषेक और पूजन का उत्तम समय एवं विधि

हर महीने में शिवरात्रि आती हैं जो कि शिव को समर्पित होती हैं। लेकिन सावन के इस महीने की शिवरात्रि का महत्व और भी ज्यादा हो जाता हैं। इस दिन की गई भोलेनाथ की आराधना उनका आशीर्वाद दिलाती हैं और स्वयं शिवशंकर महामृत्‍युंजय बनकर उपासक की रक्षा करते हैं। इस बार सावन की शिवरात्रि 19 जुलाई, सोमवार को हैं। कोरोना के चलते इस बार कांवड़ यात्रा नहीं हो पाई तो शुभ मुहूर्त में जलार्पण करके आप पुण्य के भागी बन सकते हैं।

astrology tips,astrology tips in hindi,sawan,sawan special,sawan 2020,lord shiva,sawan shivratri 2020 ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, सावन, सावन स्पेशल, सावन 2020, भगवान शिव, सावन शिवरात्रि 2020

चतुर्दशी तिथि प्रारंभ : 18 जुलाई को मध्यरात्रि के बाद 12 बजकर 42 मिनट से
चतुर्दशी तिथि समाप्त : 19 जुलाई को मध्यरात्रि 12 बजकर 10 मिनट तक।
महानिशिथ काल पूजा : 19 जुलाई को रात 11 बजकर 33 मिनट से 12 बजकर 10 मिनट तक।
पारण का समय : जो लोग सोमवार व्रत नहीं कर रहे हों वह 20 जुलाई की सुबह शिवजी का अभिषेक करने के बाद पारण कर सकते हैं।

सावन शिवरात्रि जलाभिषेक का उत्तम समय

शिवलिंग पर अभिषेक करने के लिए यूं तो शुभ समय सूर्योदय के बाद दोपहर 2 बजकर 45 तक है। लेकिन प्रदोष काल और रात्रि में महानिशिथ काल में पूजा भी शुभ फलदायी कहा गया है। वैसे आर्द्रा नक्षत्र और मिथुन लग्न के संयोग में सुबह 5 बजकर 40 मिनट से 7 बजकर 52 मिनट तक का समय सर्वोत्तम है। शाम में 7 बजकर 28 मिनट से रात 9 बजकर 30 मिनट तक प्रदोष कल में भी अभिषेक किया जा सकता है। इसके बाद निशीथ और महानिशीथ काल आरंभ हो जाएगा।

astrology tips,astrology tips in hindi,sawan,sawan special,sawan 2020,lord shiva,sawan shivratri 2020 ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, सावन, सावन स्पेशल, सावन 2020, भगवान शिव, सावन शिवरात्रि 2020

इस पूजन विधि से भोले को करें प्रसन्‍न

सावन शिवरात्रि के मौके पर भोले की सच्‍चे मन से आराधना करने पर मनोवांछित मुराद पूरी होती है। पंडित प्रमोद पाठक बताते हैं कि, शास्त्रों में बताया गया है कि, शिवरात्रि के दिन सुबह जल्‍दी उठकर सबसे पहले नित्यकर्म और स्नान करना चाहिए । इसके बाद साफ वस्त्र धारण करके मंदिर जाकर शिवजी की पूजा-अर्चना करनी चाहिए। इस वर्ष कोरोना संकट के कारण बहुत से मंदिरों में श्रद्धालुओं के लिए कपाट बंद रखे गए हैं ऐसे में घर पर ही शिवजी की आराधना करें। शिवजी के अभिषेक के लिए शिवपुराण में बताया गया है कि दूध, दही, शहद, घी, चीनी, इत्र, चंदन, केसर और भांग का प्रयोग करना चाहिए। इस सभी वस्तुओं से अभिषेक का अलग-अलग परिणाम बताया गया है।

शिवजी को लगाएं भोग

मान्‍यता है कि सावन शिवरात्रि पर भोलेनाथ को तिल चढ़ाने से संपूर्ण पापों का नाश होता है। इसके अलावा शिव को गेहूं से बनीं वस्‍तुओं का भोग अर्पित करना भी शुभ माना जाता है। इसके अलावा ऐश्‍वर्य पाने की आकांक्षा से मूंग का भोग लगाएं। वहीं मनचाहा वर पाने के चने की दाल का भोग भी लगाया जाता है।

ये भी पढ़े :

# हरियाली अमावस्या 2020 : वृक्षों में विराजते हैं देवगण, करें ये काम

# हरियाली अमावस्या 2020 : शिवजी को प्रसन्न करेंगे राशिनुसार किए गए ये कार्य

# सावन स्पेशल : घर में सुख-शांति लाएगी शिवजी की प्रतिमा, जानें जरूरी जानकारी

# सावन स्पेशल : जीवन की परेशनियों को दूर करेगा बारिश का पानी

# सावन स्पेशल : इन 5 मंत्रों के जाप से मिलेगी शिवकृपा

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com