सटी उंगलियाँ दर्शाती है लड़कियों का निडर स्वभाव, पैर के पंजों से जानें इनके व्यक्तित्व के बारें में

By: Ankur Fri, 29 Mar 2019 2:53:38

सटी उंगलियाँ दर्शाती है लड़कियों का निडर स्वभाव, पैर के पंजों से जानें इनके व्यक्तित्व के बारें में

ज्योतिष विद्या अपनेआप में एक बहुत बड़ा संग्रह है जिसके अनुसार व्यक्ति के जीवन से जुड़ी हर बात का पता लगाया जा सकता हैं। इसी तरह ज्योतिष के अंतर्गत आने वाले समुद्रशास्त्र की मदद से व्यक्ति की शारीरिक संरचना से उनके स्वभाव का पता लगाया जा सकता हैं। इस कड़ी में आज हम आपको लड़कियों के पैर के पंजों से उनके व्यक्तित्व की पहचान करने के बारे में बताने जा रहे हैं। तो आइये जानते है किस तरह पता लगा सकते है लड़कियों के स्वभाव के बारे में उनके पैर के पंजों को देखकर।

* पैरों की उंगलियों के बीच अधिक स्थान

जिनके पैरों की उंगलियों के बीच अधिक स्थान यानी पैरों की उंगलियां एक-दूसरे से दूर-दूर हों, उन्हें जीवन में आर्थिक समस्याओं से जूझना पड़ता है। कुछ भी पाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है।

nature of woman,nature from toes,astrology tips ,ज्योतिष उपाय, ज्योतिष उपाय हिंदी में, लड़कियों का स्वभाव, पैर के पंजों से जानें स्वभाव, समुद्रशास्त्र

* अंगूठे से सटी उंगली का बड़ा या छोटा होना

पुरुषों के लिए यदि अंगूठे से सटी उंगली अंगूठे से लंबी हो तो पत्नी उनकी गुलाम बनकर रहती है। वह अपने पति का हर बात ईश्वर के आदेश की तरह मानती है। लेकिन, यदि किसी महिला के अंगूठे से सटी उंगलियां अंगूठे से लंबी हो तो उनका पति जिंदगी भर महिला के कहे अनुसार ही चलता है।

* मुलायम व कोमल तलवे

अगर आपके पैर के तलवे मुलायम और कोमल हैं तो समझ लें कि आपका का भविष्य उज्ज्वल है। ऐसे पैर वाले इंसान को हर तरह की सुख-सुविधाएं बड़ी आसानी से मिल जाती है।

* उंगुलियां अगर हैं दूर-दूर

ऐसे लोग स्वाभिमानी होते हैं और अपने करियर व कार्यविधियों को अधिक महत्व देते हैं। लेकिन इन लोगों को अपने जीवन में आर्थिक समस्याओं से जूझना पड़ता है। कुछ भी पाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है।

nature of woman,nature from toes,astrology tips ,ज्योतिष उपाय, ज्योतिष उपाय हिंदी में, लड़कियों का स्वभाव, पैर के पंजों से जानें स्वभाव, समुद्रशास्त्र

* उंगुलियां आपस में सटी हों

ये लोग बहुत ही बातुनी और निडर स्वाभाव के होते हैं। साथ ही इन लोगों को लोग भाग्य का धनी भी माना जाता है। सारी खुशियां झक मारकर उनके कदमों में आती हैं।

* अंगुठा बाहर निकला हो

पैर की सारी उंगलियों में यदि सिर्फ अंगूठा बाहर की तरफ कुछ ज्यादा निकला हो तो समझिए कि जातक के लिए कुछ न कुछ दुर्भाग्य को लाता है।

* मांसल पैर

अगर पैरों की उंगुलियां बिल्कुल शेप में है और पैर मांसल हैं तो ऐेसे लोग शांत स्वभाव के होते हैं। इन्हें जिंदगी में भागमभाग ज्यादा पसंद नहीं होती। ऐसी अनचाही परिस्थितियों से बचकर रहते हैं और अपने लिए बैलेंस्ड रास्ता निकाल लेते हैं।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com