#VIDEO आपके मन के राज़ खोलतें है नाखूनों की बनावट

By: Ankur Fri, 09 Mar 2018 10:57:11

#VIDEO आपके मन के राज़ खोलतें है नाखूनों की बनावट

ज्योतिष विद्या से हम किसी भी व्यक्ति के बारे में उसके हाथों और माथे की लकीरों से जान सकते हैं। लेकिन इसी के साथ सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार हम व्यक्ति के शारीरिक अंगों से भी व्यक्ति के बारे में जाना जा सकता हैं। इसी क्रम में आज हम आपको बताने जा रहे हैं नाखूनों के बारे में, जिनसे किसी भी व्यक्ति के स्वभाव के बारे में जाना जा सकता हैं। तो आइये जनते हैं किस तरह से किसी व्यक्ति के बारे में जाने नाखूनों से।

* छोटे नाखून : जिन लोगों के नाखून छोटे होते हैं, वे चाहे कितने भी उच्च व सभ्य घराने में पैदा हुए हों, समुद्र शास्त्र के अनुसार अच्छे स्वभाव के नहीं होते हैं। ऐसे व्यक्ति असभ्य व स्वार्थी होते हैं। ये अपना हित साधने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं।

* कठोर नाखून : कठोर नाखून वाले व्यक्ति झगड़ालु प्रवृत्ति के साथ ही अपनी जिद के पक्के होते हैं। ये जो ठान लेते हैं, वो कर के ही दम लेते हैं। चाहे वे फिर सही हो या गलत। उन्हें किसी बात की परवाह नहीं होती।

* पतले व लंबे नाखून : पतले व लंबे नाखून वाले लोग जल्दी निर्णय नहीं ले पाते हैं और इसी प्रवृत्ति के कारण कई बार इन्हें नुकसान उठाना पड़ता है। ऐसे लोग नशे के आदी होते हैं। इनके परिजन इनके कारनामों से अक्सर परेशान रहते हैं।

* टेढ़े और असामान्य नाखून : टेढ़े और असामान्य नाखून वाले लोगों की मानसिक स्थिति अचानक बदलकर हिंसक हो जाती है। ऐसे लोगों से भी बच कर रहना चाहिए। धब्बेदार नाखून वाले लोगों में कहीं न कहीं आपराधिक आदतें छुपी होती हैं।

* छोटे और गोलाकार नाख़ून वाले लोग : अक्सर जिनके हाथों की अँगुलियों में औषतन छोटे-छोटे एवं गोलाकार स्वरूप वाले नाख़ून होते हैं, वैसे लोग काफी हंसमुख होते हैं । अपने हंसमुख चेहरे से किसी को भी हंसाने की उनके पास कला होती है। साथ ही ऐसे लोग अत्यंत ही बहादुर और मजबूत शरीर वाले भी होते हैं।

* वर्ग की तरह नाख़ून : जिन लोगों के हाथों की अँगुलियों में वर्गाकार नाख़ून होते हैं, माना जाता है की ऐसे लोग काफी हट्ठे-कट्ठे एवं बहुत ज्यादा मेहनती होते हैं। अपना हर काम ऐसे लोग ईमानदारी से करते हैं। लेकिन साथ ही ऐसे लोगों का व्यव्हार नेताओं की तरह होता है। हर-बात को घुमा-फिर कर पेश करना इनकी आदतों में शुमार होता है। इसकी वजह से कई बार बिगड़ी हुई बात बन जाती है, तो कई बार बनी हुई बात भी बिगड़ जाती है।

* नाखून चौड़ाई से अधिक : वे लोग जिनके नाखून चौड़ाई से अधिक लंबाई लिए हों तो ऐसे लोग निरंतर आगे बढ़ने वाले होते हैं। ये अपने जीवन में बहुत उन्नति करते हैं। ये अपने कर्तव्यों को अच्छी तरह समझते व इसे पूरा भी करते हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com