सपने में दिखी इन चीजों का आपके जीवन से हैं गहरा नाता, आने वाले समय का देते हैं संकेत

By: Ankur Mundra Thu, 01 Oct 2020 08:32:29

सपने में दिखी इन चीजों का आपके जीवन से हैं गहरा नाता, आने वाले समय का देते हैं संकेत

आपने कई लोगों को कहते हुए सुना ही होगा कि सुबह के समय देखा गया सपना सच होता हैं। लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि आपके द्वारा देखा गया हर सपना आपके आने वाले जीवन में होने वाली घटनाओं से भी जुड़ा होता हैं। स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपनों में घटित होने वाली घटनाएं शुभ और अशुभ संकेत देती हैं और आपके भविष्य़ के बारे में बहुत कुछ बताती हैं। आज इस कड़ी में हम आपको कुछ ऐसे ही स्वप्न के बारे में बताने जा रहे हैं।

मर चुके इन्सान को दिखना

अगर कोई मर चुका किसी के सपने में आकर बात करें तो उसे शुभ माना जाता है। कहा जाता है कि इससे व्यक्ति की कोई बहुत पुरानी इच्छा जल्द ही पूरी हो जाएगी।

जलता दिया

अगर आपको सपने में जलता हुआ दिया दिखाई दे तो यह शुभ संकेत देता है। जलता दिया अंधेरे को रौशनी में बदल देता है, ये हमेशा अच्छा संकेत होता है। इसका मतलब है कि आपकी उम्र बढ़ गई है।

astrology tips,astrology tips in hindi,dreams meaning,swapna shashtra,life indication ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, स्वप्न शास्त्र, सपनों का मतलब

आग

अगर कोई सपने में आग देखेगा तो डरना जाहिर सी बात है। मगर यहां हम आपको बता दें कि असल में ऐसा सपना देखने से धन से जुड़ी परेशानी दूर होने के रूखा हुआ पैसा वापिस मिलने के शुभ संयोग बनते हैं। मगर इसके विपरित आग में किसी को जलता हुआ देखना अशुभ माना जाता है। इससे व्यापार, कारोबार में रूकावटें आती है।

दीवाली या किसी त्योहार को मनाना

सपने में दीवाली या कोई त्योहार मनाने से जीवन में भी खुशियों का आगमन होता है। घर का वातावरण सकारात्मक होने से परिवार के सदस्यों से रिश्ते और भी गहरे व मजबूत होते हैं। साथ ही धन से जुड़ी समस्याएं दूर होती है।

बच्चा

सपने में बच्चे को देखना अशुभ माना जाता है। कहा जाता है कि व्यक्ति जो भी काम यानी कारोबार कर रहा होता वह उसके लिए अभी परिपक्व नहीं है। हम यूं भी कह सकते हैं कि व्यक्ति को अपने कारोबार संभालने में अभी और भी मेहनत की जरूरत होती है।

astrology tips,astrology tips in hindi,dreams meaning,swapna shashtra,life indication ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, स्वप्न शास्त्र, सपनों का मतलब

छिपकली

सपने में छिपकली को देखना शुभ और अशुभ दोनों माने जाते हैं। अगर यह एक जगह बैठी दिखाई दे तो यह किसी अनहोनी या आर्थिक नुकसान होने की ओर इशारा करता है। कीड़े खाती छिपकली को देखने से घर या आसपास के स्थान में चोरी होने का खतरा रहता है।‌‌‌‌‌‌‌ मगर कही आप सपने में छिपकली को डर से भागते देखते हैं तो इसे शुभ माना जाता है। इससे घर में आने वाले मुसीबतें टल कर खुशियों का आगमन होता है।

बारात

सपने में शादी देखने के साथ बारात देखना अशुभ माना जाता है। यह जीवन में परेशानियां के आगमन की ओर संकेत करता है।

मधुमक्खी का छत्ता

स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने में मधुमक्खियों का छाता देखना शुभता का प्रतीक माना जाता है। इससे परिवार के सदस्यों में एकता बनने के साथ रिश्तों में मिठास आती है। इसके विपरित मधुमक्खी फूल पर बैठी दिखे तो इससे कारोबार व नौकरी में परेशानियां झेलनी पड़ सकती है।

ये भी पढ़े :

# मलमास पूर्णिमा पर राशि के अनुसार करें ये काम, खुशियों से भर जाएगा आपका जीवन

# बैठक रूम को सजाते समय चित्रों का रखें खास ख्याल, डालते हैं आपकी खुशियों पर भी असर

# नहीं बैठ पा रहा शादी का संयोग, लाल किताब के ये उपाय करेंगे आपकी मदद

# कूड़ेदान भी ला सकता हैं घर में कोहराम, वास्तु से जानें किस दिशा में रखना उचित

# मलमास पूर्णिमा पर बन रहा शुभ संयोग, इन उपायों से पाए मां लक्ष्मी का आशीर्वाद

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com