विष्णु पुराण में बताई गई है ये 6 चीजें, रास्ते में दिखे तो बनाए दूरी

By: Ankur Thu, 08 Aug 2019 09:33:56

विष्णु पुराण में बताई गई है ये 6 चीजें, रास्ते में दिखे तो बनाए दूरी

हिन्दू धर्म में शास्त्रों और पुराणों का बड़ा महत्व माना गया हैं। इनमें कही गई बातें व्यक्ति के जीवन को सुगम बनाने का काम करती हैं। आज हम आपको विष्णु पुराण में बताई गई कुछ बातों की जानकारी देने जा रहे है जिसके अनुसार कुछ चीजें ऐसी बताई गई हैं जो रास्ते में दिखाई दे तो उनसे दूर ही रहना चाहिए। क्योंकि इन चीजों का स्पर्श जीवन में परेशानी और दुःख लेकर आते हैं। तो आइये जानते है उन चीजों के बारे में जो रास्ते में दिखाई दे तो उनसे दूरी बना लेनी चाहिए।

astrology tips,astrology tips in hindi,vishnu purana,keep the distance from these things ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, विष्णु पुराण, विष्णु पुराण की बातें, इन चीजों से दूरी

अस्थि यानी हड्डी
वाहन चालकों की लापरवाही के चलते रोड पर दुर्घटनाएं होती रहती हैं और इन दुर्घटनाओं में कई बार जानवरों (जैसे कुत्ते, सांप आदि) की मौत हो जाती है। ऐसे में मृत प्राणी के अस्थियां रोड पर बिखरी दिखाई देती हैं तो उनसे दूर होकर रास्ता पार करना चाहिए। मृत प्राणी की अस्थियों के संपर्क में आने के बाद स्नान करना बहुत आवश्यक हो जाता है। शास्त्रों के अनुसार मृत प्राणी के संपर्क में आने के बाद हम अपवित्र हो जाते हैं, इसी वजह से किसी शव यात्रा में शामिल होने के तुरंत बाद स्नान करना आवश्यक बताया गया है।

कंटक यानी कांटें
आमतौर पर यदि रास्ते में कहीं कांटें दिखाई देते हैं तो हमें दूर होकर निकलना चाहिए, अन्यथा पैरों में कांटें चुभ सकते हैं। यदि संभव हो सके तो रास्ते से कांटें हटाने के प्रयास करना चाहिए, ताकि दूसरों को कांटों के कारण परेशानियों का सामना ना करना पड़े।

भस्म यानी राख
जब यज्ञ-हवन जैसे पूजन कर्म पूर्ण हो जाते हैं तो उससे भस्म (राख) प्राप्त होती है। यदि रास्ते में ऐसी भस्म दिखाई दे तो इससे भी दूर होकर ही निकलना चाहिए। यज्ञ-हवन से प्राप्त भस्म पवित्र होती है और यदि इस पर पैर लगता है तो इसे अशुभ माना जाता है।

astrology tips,astrology tips in hindi,vishnu purana,keep the distance from these things ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, विष्णु पुराण, विष्णु पुराण की बातें, इन चीजों से दूरी

स्नान के कारण फैला हुआ पानी
यदि हम कहीं जा रहे हैं और रास्ते में किसी व्यक्ति के स्नान के बाद फैला हुआ पानी दिखाई दे रहा है तो उस पानी से दूर होकर रास्ता पार करना चाहिए। स्नान के बाद फैला हुआ पानी गंदा और अपवित्र होता है। इस पानी के संपर्क में आने से हमारी पवित्रता नष्ट हो जाती है।

केश यानी बाल
कई बार ऐसा होता है कि किसी व्यक्ति के टूटे हुए केश यानी बाल रास्ते में दिखाई देते हैं। बालों को भी अपवित्र माना गया है। रास्ते में दिखाई देने वाले बालों से भी दूर होकर ही निकलना चाहिए। इन्हें लांघना भी नहीं चाहिए। यदि खाने में बाल गिर जाए तो पूरा खाना भी अपवित्र हो जाता है।

अपवित्र वस्तु
यदि रास्ते में किसी भी प्रकार की अपवित्र वस्तु (गंदगी) दिखाई देती है तो उससे दूर रहकर रास्ता पार करना चाहिए। पूजन और किसी भी खास काम में जाते समय पवित्रता बनी रहे, इस बात का पूरा ध्यान रखना चाहिए।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com