धन की बर्बादी बन रही है चिंता का कारण, निजात पाने के लिए आजमाए ये ज्योतिषीय उपाय

By: Ankur Thu, 14 Feb 2019 1:43:43

धन की बर्बादी बन रही है चिंता का कारण, निजात पाने के लिए आजमाए ये ज्योतिषीय उपाय

हर व्यक्ति के मन में धन की चाह रहती है जो उसकी इच्छाओं को पूरी कर सकें। लेकिन अक्सर व्यक्ति इस वजह से परेशान रहता है कि अकारण ही उसके घर में धन की बर्बादी होती रहती है, जिसकी वजह से उसे निराशा होती रहती हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ज्योतिषीय उपाय लेकर आए है जिनकी मदद से आपकी समस्याओं का निराकरण किया जा सकता है और धन की बर्बादी को रोका जा सकता हैं। तो आइये जानते है इन उपायों के बारे में।

- एक पात्र में जल लेकर उसमें पुष्प, कुमकुम एवं चावल डालकर बरगद की जड़ में डाल दें। ऐसा करने से घर में सुख एवं समृद्धि बढ़ेगी।

- शुक्लपक्ष के किसी वीरवार को घर के मैन गेट पर गुलाल छिड़क कर गुलाल के ऊपर ही शुद्ध घी का दोमुखी (दो मुख वाला) दीपक जलाना चाहिए। दिया जलाते समय धन की बर्बादी न हो ऐसी कामना करनी चाहिए, उसके बाद दिया बुझ जान के बाद दीपक को प्रवाहित कर देना चाहिए।

jyotish measures,jyotish,wastage of money ,ज्योतिष,ज्योतिष उपाय हिंदी में,धन की बर्बादी बन रही है चिंता का कारण, निजात पाने के लिए आजमाए ये ज्योतिषीय उपाय

- शास्त्रों में धन बचाने के लिए श्रीयंत्र का प्रयोग बड़े स्तर पर किया जाता है। यदि आप भी धन बढ़ाना चाहते हैं तो स्फटिक श्रीयंत्र को पूजा स्थान पर रखकर उसकी पूजा करें फिर उसे लाल कपड़े में लपेटकर तिजोरी में रखें इससे धन वृद्धि होती है।

- अगर घर के किसी हिस्से में वास्तु दोष हो तो उस दिशा में समुद्री नमक या स्फटिक पत्थर रखें और नमक का पोंछा लगाएं।

- मुख्य द्वार दक्षिण-पश्चिम में हो, तो हर कार्य में देरी होती है अतः मुख्य द्वार पर एक ताम्बे का स्वस्तिक लगाएं।

- यदि पति अत्यधिक मदिरा पीने से धन की बर्बादी हो रही है तो पत्नि को वह मदिरा की बोतल पति के ऊपर से 21 बार उताकर संध्या समय भैरव मन्दिर में अर्पित करें दूसरे दिन बोतल को पति के ऊपर उतारकर संध्या समय पीपल वृक्ष पर रखकर लौट आए इस क्रिया की भनक पति को नहीं लगना चाहिए। इस उपाय से पति के पीने की लत छूट जाएगी और धन बर्बाद होने से बचेगा।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com