Janmashtami Special : कृष्ण जन्माष्टमी पर लड्डू गोपाल को सजाए इस तरह
By: Priyanka Maheshwari Thu, 30 Aug 2018 6:58:47
कृष्ण जन्माष्टमी Janmashtami Special का पर्व पूरे भारत में 3 सितम्बर को मनाया जा रहा हैं। यह दिन श्री कृष्ण के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता हैं। जिस तरह आप अपने जन्मदिन पर सजते-संवरते हैं उसी तरह इस दिन लड्डू गोपाल को सजाया जाता हैं और ठाकुरजी के लिए नए-नए कपडे और मुकुट भी लाए जाते हैं। इस दिन बाल गोपाल का रूप बहुत ही मनमोहक लगता हैं। इसलिए आज हम आपको बाजारों में मिल रही कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आपक कान्हा जी को संजा सकते हैं। तो आइये जानते हैं उन चीजों के बारे में।
* खूबसूरत पोशाकें
ठाकुर जी की पोशाक में पटका, फूलों के वस्त्र, कुंदन, जरी और गोटापत्ती से सजी पोशाकें भी हैं। ये सभी पोशाक आपको हर रंग और छोटे बड़े हर साइज में बाजार में मिल जाएंगी। इसके अलावा विभिन्न आकार के झूले भी काफी डिमांड में हैं।
* मयूर सिंहासन
गोपाल के स्वागत के लिए मयूर सिंहासन, पुष्प सिंहासन काफी पसंद किया जा रहा हैं। वहीं चांदी, अष्टधातु व पंचधातु के गोपालजी भी हैं। बांसुरी, जूतियां, पिचकारी, कान्हा के गहनों भी दुकानों पर उपलब्ध हैं।
* फूल बंगला
ठाकुर जी के श्रृंगार के लिए बाजार में फूलों के गहने हैं। कान्हा के लिए गुलाब का टियारा भी गहनों में एकदम नया है। हाथों का फूलों वाला गजरा भी मार्केट में उपलब्ध है। मुकुट की जगह केवल गुलाब के फूलों से बना टियारा ठाकुरजी को पहनाकर उनका श्रृंगार कर सकते हैं। मोती, कुंदन, मिरर के गहने भी उपलब्ध हैं। घर पर ही छोटा सा फूलबंगला और मोती बंगला सजा सकते हैं। बाजार में तैयार फूल बंगला, मोती बंगला है, जिसमें ठाकुर जी को विराजमान करना है। ठाकुर जी के आकार के अनुसार ही छोटे-बड़े बंगले भी हैं। इनकी कीमत 250 रुपये से शुरू है।
* गोप ग्वालों के कटआउट
जन्माष्टमी पर कान्हा की झांकी सजाने के लिए बाजार में गाय, बछडे़, गोप ग्वालों के कटआउट भी हैं। ग्वालों के साथ खेलते हुए कृष्ण कन्हैया, गोपियों संग रास रचाते कन्हैया, कान्हा और माता यशोदा, गायों के साथ कन्हैया जी झांकी आसानी से इन कटआउट के जरिए सजा सकते हैं। इनकी शुरूआती कीमत 20 रुपये है।
* ठाकुरजी
बाजार में पंचधातु, अष्टधातु के भी लड्डूगोपाल हैं। भक्त स्वेच्छानुसार अलग-अलग धातु के ठाकुरजी ले रहे हैं। जीरो नंबर से लेकर 10 नंबर के बड़े आकार के ठाकुर जी हैं। वहीं कई तरह के झूले आप मार्केट से खरीद सकते हैं।