Janmashtami Special : कृष्ण जन्माष्टमी के दिन किये गए ये उपाय, दूर कर्रेंगे सभी दुःख-दर्द

By: Priyanka Maheshwari Thu, 30 Aug 2018 07:53:53

Janmashtami Special : कृष्ण जन्माष्टमी के दिन किये गए ये उपाय, दूर कर्रेंगे सभी दुःख-दर्द

कृष्ण जन्माष्टमी Janmashtami Special का पर्व भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता हैं, जो कि इस बार 3 सितंबर को मनाया जा रहा हैं। हांलाकि इस बार अष्टमी तिथि 2 सितम्बर की रात 08:47 पर प्रारंभ होगी और 3 तारीख की शाम 07:20 पर समाप्त हो जायेगी। इस दिन का ज्योतिष रूप से भी बड़ा महत्व माना जाता हैं। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें कृष्ण जन्माष्टमी के दिन करने से सभी दुःख-दर्द का नाश होता हैं और जीवन सुखमय होता हैं। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।

* इस दिन गरीबों में या फिर किसी धार्मिक स्थल पर जाकर फल और अनाज दान करना चाहिए। साथ ही पंडित को भोजन भी कराएं। ऐसा करने से आपके घर में धन की कमी तो दूर होगी ही साथ ही भविष्य में भी आपको धन की कमी कभी नहीं होगी।

* जन्माष्टमी पर जब आप कृष्ण पूजन करें तो उस समय कुछ सिक्के पूजा स्थल पर रख दें और उसके बाद पूजा करें। पूजा समाप्त होते ही इन सिक्कों को अपने पर्स में रख दें। ऐसा करने से लक्ष्मी जी का आशीर्वाद प्राप्त होगा।

janmashtami special,measures,jeevan mantra ,कृष्ण जन्माष्टमी

* श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर कान्हा के बाल स्वरूप की मूर्ति पर शंख में दूध डालकर अभिषेक करें। इसके बाद कान्हा के साथ ही मां लक्ष्मी का भी पूजन करें। ऐसा करने से आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार जरूर आएगा।

* शास्त्रों में कहा गया है कि धन कौड़ियां मां लक्ष्मी को बहुत पसंद होती हैं। इसलिए पूजा के समय पीले कपड़े में 11 कौड़ियां बांधकर रख दें। इसके बाद कृष्ण और लक्ष्मी पूजन करें। इसके बाद इस पोटली को तिजोरी में रख दें। इससे धनलाभ होगा।

janmashtami special,measures,jeevan mantra ,कृष्ण जन्माष्टमी

* अगर आपने घर में तुलसी लगाई है तो आप तुलसी के वृक्ष पर लाल चुनरी ओढ़ा दें। साथ ही वहां घी का दीपक जाएंगे। इसके बाद आप “ॐ वासुदेवाय नम:” का जाप भी करें। ऐसा करने से आपकी सारी परेशानियां दूर हो जाएंगी।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com