अगर निरंतर होते हैं चोट और बीमारी का शिकार, ले इन उपायों की मदद

By: Ankur Wed, 21 Aug 2019 06:59:56

अगर निरंतर होते हैं चोट और बीमारी का शिकार, ले इन उपायों की मदद

अक्सर देखा जाता हैं कि कई व्यक्ति ऐसे होते हैं जिन्हें निरंतर किसी ना किसी तरह चोट लगती रहती हैं या वे अधिकांश समय बीमार ही रहते हैं। ऐसे में व्यक्ति के ग्रहों कि स्थिति के ख़राब होने का अंदेशा रहता हैं और उन्हें प्रबल बनाने के लिए व्यक्ति को कुछ उपाय करने की जरूरत होती हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे ही उपाय बताने जा रहे हैं जो निरंतर होने वाली परेशानियों पर लगाम लगाएँगे और आपको इससे छुटकारा दिलाएँगे। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।

astrology tips,astrology tips in hindi,constant injuries,constant illness measures,astrology measures ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, निरंतर बिमारी और चोट, ज्योतिषीय उपाय, बिमारी और चोट से छुटकारा

अगर छोटा बच्चा हो और उसे बार बार चोट लगती हो
- बच्चे को रोज स्नान करवाएं।
- स्नान के जल में जरा सा गुलाब जल मिलाएं।
- बच्चे के गले में हनुमान जी को स्पर्श करके एक लाल धागा पहनाएं
- बच्चे के लिए माता या पिता सोमवार को सफ़ेद वस्तु का दान करें
- बच्चे को सलाह लेकर एक ओपल या मोती धारण करवाएं।

अगर घर की महिलाओं का स्वास्थ्य खराब रहता हो
- घर में एक तुलसी का पौधा जरूर लगाएं
- उसके नीचे नियमित रूप से दीपक जलाएं
- अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करें।

astrology tips,astrology tips in hindi,constant injuries,constant illness measures,astrology measures ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, निरंतर बिमारी और चोट, ज्योतिषीय उपाय, बिमारी और चोट से छुटकारा

अगर दुर्घटना की स्थितियां बनी हुयी हैं तो क्या उपाय करें?
- घर से निकलते समय भगवान को नमस्कार जरूर करें।
- हो सके तो हनुमान चालीसा भी पढ़ लें।
- कुछ मीठा खाकर ही घर से निकलें।
- काले वस्त्रों से परहेज करें।

अगर बार-बार चोट लग रही हो तो क्या उपाय करें?
- नित्य प्रातः सूर्य को जल अर्पित करें।
- माथे पर या कंठ पर रोली का तिलक लगाएं।
- एक लोहे का छल्ला धारण करें।
- शनिवार की शाम को पीपल के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं।
- जूते चप्पल झाड़ कर ही पहनें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com