हरियाली तीज 2020 : होती हैं शिव-पार्वती की पूजा, जानें शुभ मुहूर्त और विधि
By: Ankur Mundra Tue, 21 July 2020 7:34:01
सावन का महीना चल रहा हैं और सभी इन दिनों शिव-पार्वती की पूजा में मग्न हैं। श्रावन महीने के शुल्क पक्ष की तृतीया को हरियाली तीज के रूप में मनाया जाता हैं। शिव पुराण के अनुसार यही वह दिन हैं जब भगवान शिव और देवी पार्वती का पुनर्मिलन हुआ था। इसे छोटी तीज या श्रावण तीज के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन महिलाएं अपने पति की लम्बी उम्र और सुख समृद्धि के लिए व्रत रखती हैं। आज हम आपको इस पूजन के शुभ मुहूर्त और पूजन विधि के बारे में बताने जा रहे हैं।
हरियाली तीज का शुभ मुहूर्त
श्रावण तृतीया आरम्भ: 22 जुलाई शाम 7 बजकर 23 मिनट
श्रावण तृतीया समाप्त: 23 जुलाई शाम 5 बजकर 4 मिनट तक
हरियाली तीज पूजा विधि
- इस दिन साफ-सफाई कर घर को तोरण-मंडप से सजायें। मिट्टी में गंगाजल मिलाकर शिवलिंग, भगवान गणेश और माता पार्वती की प्रतिमा बनाएं और इसे चौकी पर स्थापित करें।
- मिट्टी की प्रतिमा बनाने के बाद देवताओं का आह्वान करते हुए षोडशोपचार पूजन करें।
- हरियाली तीज व्रत का पूजन रातभर चलता है। इस दौरान महिलाएं जागरण और कीर्तन भी करती हैं।
- इस दिन महिलाएं सोलह श्रृंगार करके निर्जला व्रत रखती हैं और पूरी विधि-विधान से मां पार्वती और भगवान शिव की पूजा करती हैं।
ये भी पढ़े :
# आखिर मंदिर में पूजा के बाद शंख से क्यों छिड़का जाता हैं जल?
# हनुमानजी की पूजा में की गई इन गलतियों से झेलना पड़ सकता हैं प्रकोप
# सावन स्पेशल : इस मंगलवार हनुमान जी के साथ श्री गणेश को भी करें प्रसन्न