सावन स्पेशल : इस मंगलवार हनुमान जी के साथ श्री गणेश को भी करें प्रसन्न

By: Ankur Mundra Tue, 21 July 2020 10:24:23

सावन स्पेशल : इस मंगलवार हनुमान जी के साथ श्री गणेश को भी करें प्रसन्न

आज सावन महीने का मंगलवार हैं। एक तरफ तो सावन के चलते शिव को प्रसन्न किया जाता हैं और दूसरी तरफ मंगलवार से हनुमान जी को। लेकिन आज के दिन किए गए कुछ उपायों से गणेश जी को भी प्रसन्न किया जा सकता हैं। जी हां, आज के दिन किए गए उपाय जीवन से सभी परेशानियों को दूर कर उनको मनवांछित फल की प्राप्ति करवाते हैं। तो आइये जानते हैं उन उपायों के बारे में जिनसे हनुमान जी के साथ श्री गणेश को भी प्रसन्न कर सकते हैं।

- हनुमान मंदिर या गणेश मंदिर में नारियल रखना अच्छा माना जाता है।

astrology tips,astrology tips in hindi,sawan,sawan special,sawan 2020,lord shiva,lord ganesh,lord hanuman,sawan tuesday ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, सावन, सावन स्पेशल, सावन 2020, भगवान शिव, श्री गणेश, हनुमान जी, सावन का मंगलवार

- सावन के मंगलवार के दिन लाल वस्त्र, लाल फल, लाल फूल और लाल रंग की मिठाई श्री गणेश को चढ़ाने से मनचाही कामना पूरी होती है।

- सावन के मंगलवार के दिन किसी देवी मंदिर या गणेश मंदिर में ध्वजा चढ़ाकर आर्थिक समृद्धि की प्रार्थना करनी चाहिए। पांच मंगलवार तक ऐसा करने से धन के मार्ग की सारी रूकावटें दूर हो जाएगी।

- मन की शांति के लिए पांच लाल फूल किसी मिट्टी के पात्र में गेहूं के साथ रखकर घर की छत के पूर्वी कोने में मंगलवार को ढंक कर रखें और अगले मंगलवार तक उसे छुए नहीं। अगले मंगलवार को सारे गेहूं छत पर फैला दें और फूलों को घर के मंदिर में रख लें। आपके जीवन के सारे तनाव दूर होंगे और शांति आप खुद महसूस करेंगे।

- सावन के मंगलवार को इन चीजों के प्रयोग व दान का विशेष महत्व है - तांबा, मतान्तर से सोना, केसर, कस्तूरी, गेहूं, लाल चंदन, लाल गुलाब, सिन्दूर, शहद, लाल पुष्प, शेर, मृगछाला, मसूर की दाल, लाल कनेर, लाल मिर्च, लाल पत्थर, लाल मूंगा।

ये भी पढ़े :

# मां लक्ष्मी को नाराज करते हैं रात के समय किए गए ये 5 काम

# राशि के अनुसार चालीसा पाठ कर दूर करें अपनी सभी परेशानियां

# इन 5 जगहों पर घर बनवाना लाता हैं जीवन में दिक्कतें

# सावन स्पेशल : राहु-केतु को प्रसन्न करेंगे भगवान शिव के ये उपाय

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com