जेम्स स्टोन की मदद से दूर कर सकते है सेहत से जुडी समस्याएँ

By: Priyanka Maheshwari Sat, 12 May 2018 12:30:54

जेम्स स्टोन की मदद से दूर कर सकते है सेहत से जुडी समस्याएँ

जेम्स स्टोन अर्थात रंग-बिरंगे पत्थर जिनको आपने कई लोगों को पहने हुए देखा होगा। ये पत्थर लगते ही इतने आलिशान है कि पुराने समय में राजा-महाराजा भी इनको धारण करते थे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन जेम्स स्टोन को पहनने के पीछे सजावट के अलावा भी कई ज्योतिष कारण हैं। जी हाँ, ये रंग-बिरंगे जेम्स स्टोन इंसान की बॉडी एनर्जी को कण्ट्रोल करते हैं और इसी के साथ कई रोगों में भी फायदेमंद हैं। तो आइये हम बताते हैं आपको कि कौनसा जेम्स स्टोन आपके सेहत से जुडी समस्या को दूर करेगा।

gemstone,Health,health benefits from gemstone ,जेम्स स्टोन,सेहत के लिए फायदेमंद जेम्स स्टोन

* ऐमिथिस्ट : पर्पल कलर वाले इस स्टोन को ताकत, हिम्मत और शांति के लिए लोग पहनते हैं और इन सारे फायदों के साथ ही ये कई प्रकार की बीमारियों के इलाज में भी इस्तेमाल किया जाता है। ऐसा माना जाता है कि इसे पहनने से तनाव, किसी भी प्रकार का डिसऑर्डर और किसी चीज की बुरी आदत (एडिक्शन) को कंट्रोल किया जा सकता है। ज्यादातर लोग इसे हेल्थ को मेनटेन करने के लिए ही पहनते हैं।

gemstone,Health,health benefits from gemstone ,जेम्स स्टोन,सेहत के लिए फायदेमंद जेम्स स्टोन

* साइट्रिन : साइट्रिन को रिंग के अलावा लोग और भी कई प्रकार की ज्वैलरी में पहनना पसंद करते हैं। येलो कलर के इस स्टोन को सनसाइन स्टोन भी कहते हैं, क्योंकि ऐसा माना जाता है कि इसमें सन की पॉजिटिव एनर्जी मौजूद होती है इससे दुःख, किसी भी प्रकार की कोई तकलीफ दूर रहती है। तो वहीं इस जेम को पहनने से डाइजेशन, नींद से जुड़ी कई प्रकार की समस्याएं साथ ही दर्द, सूजन आदि में भी काफी आराम मिलता है।

gemstone,Health,health benefits from gemstone ,जेम्स स्टोन,सेहत के लिए फायदेमंद जेम्स स्टोन

* पर्ल : मोती कई शेड्स, शेप और साइज में मिलता है। पर्ल पूरी बॉडी का बैलेंस बनाने के साथ ही, सुकून, खुशी और पॉजीटिव एनर्जी देते हैं। मेडिकली इसे डाइजेशन, फर्टिलिटी और हार्ट की बीमारियों को ठीक करने में इस्तेमाल किया जाता है। पर्ल पाउडर का इस्तेमाल अब ब्यूटी प्रोडक्ट्स के तौर पर रंग निखारने में भी किया जाने लगा है। तो वहीं कुछ लोग स्किन रोगों से बचने के लिए भी इसे पहनते हैं।

gemstone,Health,health benefits from gemstone ,जेम्स स्टोन,सेहत के लिए फायदेमंद जेम्स स्टोन

* ऐक्वमरीन : हल्के नीले रंग का चमकता हुआ स्टोन एक्वामरीन, दिखने में जितना खूबसूरत उतना ही सेहत के लिए फायदेमंद भी होता है। डाइजेशन के साथ ही आंखों और दांतो से समस्या को दूर करता है। कूलिंग इफेक्ट वाले इस स्टोन को पहनने से बॉडी के प्रॉब्लम्स दूर होते हैं। किसी काम को अच्छे से ध्यान लगाकर कर सकते हैं।

gemstone,Health,health benefits from gemstone ,जेम्स स्टोन,सेहत के लिए फायदेमंद जेम्स स्टोन

* एमरल्ड : हरे रंग का ये स्टोन दिखने में बहुत ही खूबसूरत होता है और साथ ही सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद। इसे पहनने से दिमागी शांति मिलती है और आंखों, पीठ दर्द और दिल की बीमारियों की संभावनाएं भी कम रहती है।

gemstone,Health,health benefits from gemstone ,जेम्स स्टोन,सेहत के लिए फायदेमंद जेम्स स्टोन

* गार्नेट : ऐसा माना जाता है कि खूबसूरत गहरे लाल रंग के इस स्टोन को पहनने से कई प्रकार की हेल्थ प्रॉब्लम्स दूर रहती हैं। फिजिकली और मेंटली बैलेंस को बनाए रखने के साथ ही कॉन्फिडेंस लेवल को भी बढ़ाता है। नेगेटिव एनर्जी को दूर रखता है।

gemstone,Health,health benefits from gemstone ,जेम्स स्टोन,सेहत के लिए फायदेमंद जेम्स स्टोन

* कॉरल : रेड और ऑरेंज का मिक्स कलर वाले इस स्टोन को पहनने से मानसिक शांति मिलती है इसलिए इस स्टोन को सबसे ज्यादा पहना जाता है। ऐसा माना जाता है कि इसे पहनने से बॉडी का नर्वस सिस्टम कंट्रोल रहता है जो कई प्रकार की समस्याओं से दूर रखता है।

gemstone,Health,health benefits from gemstone ,जेम्स स्टोन,सेहत के लिए फायदेमंद जेम्स स्टोन

* टाइगर आई : टाइगर की आंखों वाले इस स्टोन को खासतौर पर मानसिक शांति, स्ट्रैंथ के लिए पहना जाता है। ऐसा माना जाता है कि रिलेशनशिप में आ रही समस्याओं को इस स्टोन को पहनने से दूर किया जा सकता है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com