चहरे के तिल बयां करते हैं आपके बारे में बहुत कुछ, आइये जानें

By: Ankur Mundra Fri, 19 June 2020 10:50:42

चहरे के तिल बयां करते हैं आपके बारे में बहुत कुछ, आइये जानें

सामुद्रिक शास्त्र जो कि ज्योतिष शास्त्र का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं जिसकी मदद से व्यक्ति की शारीरिक संरचना को देखकर उसके बारे में बहुत कुछ पता लगाया जा सकता हैं। आज इस कड़ी में हम टिल की बात करने जा रहे हैं। टिल लगभग हर व्यक्ति के शरीर पर होता हैं जिनका अपना विशेष महत्व होता हैं। हम आपको चहरे के तिल के बारे में बताने जा रहे हैं कि ये किस तरह आपके जीवन पर असर डालते हैं।

astrology tips,astrology tips in hindi,personality from moles,samudrik shashtra ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, तिल से स्वभाव, सामुद्रिक शास्त्र

- आंख के पास तिल वाले व्यक्ति अक्सर दयालु होते हैं। जिन लोगों के दाईं आंख के पास तिल होता है, उनका विवाह जल्द हो जाता है, साथ ही उन्हें काफी स्नेह करने वाला लाइफ पार्टनर भी मिलता है।

- आइब्रोज यानि भौहों के पास वाला तिल सभी के लिए लकी माना जाता है, इन लोगों की मैरिड लाइफ बहुत अच्छी होती है। इन लोगों को आर्थिक परेशानियों का सामना भी बहुत कम करना पड़ता है। इनका लाइफ पार्टनर इन्हें देरी से मिलता है, मगर जब भी मिलता है तो बिल्कुल इनके जैसा ही मिलता है।

- ज्योतिष शास्त्र के द्वारा माथे के बीच वाला तिल आपकी स्मृद्धि का प्रतीक माना जाता है। ऐसे लोगों के मन की हर इच्छा पूरी होती है। ऐसे लोग यदि मन में भी कोई चीज लेने के बारे में सोच लेते हैं, तो उन्हें किसी न किसी तरह वह वस्तु आवश्य मिल ही जाती है।

- माथे के बाई तरफ वाला तिल इतना शुभ नहीं माना जाता, ऐसे व्यक्ति बिना सोचे समझे पैसा खर्च करते हैं, जिस वजह से इन्हें आर्थिक परेशानियों का सामना अक्सर करना पड़ता है। वहीं दाईं ओर तिल वाले व्यक्ति लकी माने जाते हैं, यह अपने मन में जो बात ठान लेते हैं, उसे पूरा करके ही छोड़ते हैं।

astrology tips,astrology tips in hindi,personality from moles,samudrik shashtra ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, तिल से स्वभाव, सामुद्रिक शास्त्र

- गाल पर तिल यूं तो आपको बुरी नजर से बचाता है, लड़कियों के बाईं तरफ गाल का तिल और लड़कों के दाईं ओर गाल पर तिल उनकी रक्षा करता है। इसके अलावा लड़कियों के दाईं और लड़कों के बाईं तरफ तिल कुछ परेशानियों का संकेत बना रहता है।

- होठों के पास तिल वाली स्त्रियां दिखने में तो सुंदर होती है, मगर इनकी शादी-शुदा लाइफ में तकलीफें लिखी होती हैं। होंठ के पास तिल वाले लोगों को पसंद तो बहुत लोग करते हैं, मगर इन पर भरोसा कोई भी नहीं करता।

- नाक के पास या फिर नाक के नीचे तिल वाले लोग थोड़े गुस्से वाले होते हैं। मगर खुद को गुस्से को शांत करना भी इन्हें बाखूबी आता है। यह थोड़े झगड़ालू किस्म के होते हैं, मन में नेगेटिव बातें ज्यादा पालते हैं।

- चिन के पास तिल वाली महिलाओं को कभी पैसे शौहरत की कमी नहीं होती। गर्दन के पास तिल वाले लोग मन में दयालुता रखते हैं। दयालु जरूर होते हैं ऐसे लोग मगर कोई व्यक्ति इन्हें जल्द बेवकूफ नहीं बना सकता। कौन इनके साथ कैसा है, ऐसे व्यक्ति बहुत जल्द जान लेते हैं।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com