इन कामों को करने से रूठ जाती है धन की देवी लक्ष्मी

By: Kratika Fri, 06 Apr 2018 1:20:11

इन कामों को करने से रूठ जाती है धन की देवी लक्ष्मी

आज शुक्रवार का दिन है अर्थात देवी लक्ष्मी का दिन। सभी व्यक्तिगण की यहीं कामना होती है कि देवी लक्ष्मी की कृपा उन पर बनी रहे और उनका जीवन सुख-समृद्धि के साथ व्यतीत हो। लेकिन कुछ काम ऐसे होते हैं जिन्हें करने से बचना चाहिए क्योंकि उनसे माँ लक्ष्मी रुष्ट हो जाती हैं और उस व्यक्ति से मुंह मोड़ लेती हैं। एक बार माँ लक्ष्मी रुष्ट हो जाती है तो व्यक्ति कितनी ही मेहनत कर ले उसके जीवन में धन की कमी बनी रहती हैं। तो आज हम आपको वो काम बताने जा रहे हैं जिन्हें करने से माँ लक्ष्मी रुष्ट होती हैं। तो आइये जानते हैं उन कामों के बारे में।

* बिना स्नान किये तुलसी के पत्ते तोड़ना : वायु पुराण में बताया गया है कि जो व्यक्ति बिना स्नान किये तुलसी के पत्ते तोड़ता है और उन पत्तों से देवताओं की पूजा करता है, तो उसकी पूजा स्वीकार नहीं होती है। साथ ही इससे धन की देवी लक्ष्मी भी रूठ जाती है इसलिए स्नान करने के बाद ही तुलसी के पत्तों को तोडना चाहिए।

goddess laxmi,laxmi ji,astrology,astrology tips ,माँ लक्ष्मी

* अस्वच्छता वाले घरों में नहीं टिकती लक्ष्मी : धन की देवी लक्ष्मी को स्वच्छता पसंद है और जो लोग बिना नहाए, बिना दातुन किये और गंदे कपड़े पहने रहते है, और जिन लोगों के घर में अस्वच्छता फैली हुई रहती है उन लोगों से देवी लक्ष्मी हमेशा रूठी रहती है।

* आलसी लोगों वाला घर : जिस घर के व्यक्ति आलसी हो और धर्म में विश्वास नहीं रखते हो वहां पर धन की देवी लक्ष्मी बिलकुल भी नहीं टिकती है। ऐसे लोग देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए कैसी भी पूजा करे उन्हें लाभ नहीं मिलता है।

* भेदभाव करने वाले लोग : जो व्यक्ति अपने ही घर के सदस्यों में बिना कारण भेदभाव करता है उससे भी धन की देवी लक्ष्मी हमेशा के लिए रूठ जाती है।

* मुरझाये और बासी फुल अर्पित करना : जो व्यक्ति किसी भी भगवान को मुरझाये और बासी फुल अर्पित करता है उससे भी धन की देवी लक्ष्मी रूठ जाती है। इसलिए भगवान को फुल अर्पित करते समय ध्यान रखे की फुल बासी नहीं हो।

* बुरे चरित्र वाला व्यक्ति : जो व्यक्ति बुरे चरित्र वाला है तथा कपटी और चोर है तो ऐसे लोगो के पास भी कभी धन की देवी लक्ष्मी नहीं टिकती है।

* गुरु का आदर नहीं करना
: जो लोग गुरु का आदर नहीं करते है, और जो गुरु पत्नी पर बुरी नज़र रखते है उन लोगों से भी धन की देवी लक्ष्मी हमेशा के लिए रूठ जाती है। इतना ही नहीं उसका पूरा धन जल्द ही समाप्त भी हो जाता है, इसलिए गुरु का आदर जरुर करें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com