नागपंचमी 2020 : आज के दिन बचें इन गलतियों को करने से

By: Ankur Mundra Sat, 25 July 2020 09:00:40

नागपंचमी 2020 : आज के दिन बचें इन गलतियों को करने से

सावन का पवित्र महीना जारी हैं और आज नागदेवता की पूजा करने का विशेष दिन अर्थात नागपंचमी हैं जो कि हर साल सावन शुक्ल पंचमी को आती हैं। आज के दिन नागदेवता की पूजा की जाती हैं। पूजा के दौरान धूप, बत्ती, सिंदूर, बेलपत्र, आभूषण, फूलों की माला का इस्तेमाल करना शुभ रहता हैं। आज के दिन पूजा के दौरान कुछ गलतियों को करने से बचना चाहिए अन्यथा इनका बुरा प्रभाव देखने को मिलता हैं। तो आइये जानते हैं उन काम के बारे में जो आज के दिन नहीं करनी चाहिए।

astrology tips,astrology tips in hindi,sawan,sawan special,sawan 2020,lord shiva,nag panchami 2020 ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, सावन, सावन स्पेशल, सावन 2020, भगवान शिव, नाग पंचमी 2020

- इस दिन खेत की खुदाई करना व हल चलाना अशुभ माना जाता है।

- सुई में धागा न ही धागा डालना चाहिए और न ही इसका इस्तेमाल करना चाहिए।

- आग पर तवा और लोहे की कढ़ाही नहीं चढ़ानी चाहिए। कहा जाता है कि इससे सांपों को परेशानी होती है।

- किसी से लड़ाई-झगड़ा व गलत शब्द बोलने से बचना चाहिए।

- मान्यता है कि इस दिन लोहे के बर्तनों में खाना बनाना और खाना भी नहीं चाहिए।

ये भी पढ़े :

# नागपंचमी 2020 : इन पौराणिक कारणों का है बड़ा महत्व

# नागपंचमी 2020 : कालसर्प दोष से मुक्ति पाने के लिए राशिनुसार करें ये काम

# सावन स्पेशल : श्रीकृष्ण को भी अतिप्रिय हैं यह महीना, करें राशिनुसार मंत्रों का जाप

# सावन स्पेशल : इन दुर्लभ धन मंत्रो के साथ करें भगवान श्रीगणेश का अभिषेक

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com