सावन स्पेशल : शिव की कृपा पाने के लिए करें ये 5 उपाय

By: Ankur Mundra Mon, 06 July 2020 10:23:44

सावन स्पेशल : शिव की कृपा पाने के लिए करें ये 5 उपाय

हिन्दू धर्म में सावन के महीने का विशेष महत्व माना जाता हैं जिसमें शिव-पार्वती की पूजा कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया जाता हैं। सावन के महीने की शुरुआत आज 6 जुलाई, सोमवार से हुई हैं जो कि शिव की कृपा पाने के लिए बहुत शुभ दिन हैं। आज इस कड़ी में हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से शिव की पूजा कर उनकी असीम कृपा पाई जा सकती हैं। तो आइये जानते हैं सावन में किए जाने वाले इन उपायों के बारे में।

काले तिल

रोजाना कच्चे दूध में कुछ काले तिल मिक्स कर शिवलिंग पर अर्पित करने से मानसिक शांति मिलती है। इसके साथ ही कुछ देर मंदिर में बैठकर ऊं नम: शिवाय मंत्र का जाप करने से सभी कामों में सफलता मिलती है।

astrology tips,astrology tips in hindi,shiva blessings,sawan remedies,astrology measures ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, शिव की कृपा, सावन के उपाय, शिव पार्वती उपाय

बिल्वपत्र

भगवान शिव को बिल्वपत्र अतिप्रिय होने से उन्हें इसे चढ़ाना काफी शुभफलदाई होता है। समुद्र मंथन के समय जब भगवान शिव ने विष पीने पर उनका गला नीला हो गया था। तब देवताओं ने बिल्वपत्र को औधीय के रूप में तैयार कर भगवान शिव का इलाज किया था। इसी कारण यह उन्हें अतिप्रिय है। इसलिए सावन के महीने में रोजाना 21 बिल्वपत्रों पर चंदन से ऊं नम: शिवाय लिखकर शिवलिंग पर चढ़ाने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं।

गोमूत्र और गुग्गल धूप

हिंदु धर्म में गौमूत्र को बहुत ही पवित्र माना जाता है। इससे रोजाना घर पर छिड़काव करने से साकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। इसके अलावा गुग्गल धूप को जलाने से भी नेगेटिविटी घर से दूर होती है। घर का माहौल खुशनुमा रहता है। साथ ही ये दोनों चीजें भगवान शिव को प्रिय होने से घर-परिवार पर उनकी कृपा बनी रहती है।

astrology tips,astrology tips in hindi,shiva blessings,sawan remedies,astrology measures ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, शिव की कृपा, सावन के उपाय, शिव पार्वती उपाय

केसर और दूध

जिन लोगों के विवाह में बाधा उतपन्न हो रही हैं। उन्हें सावन के महीने में रोजाान सुबह शिवलिंग पर केसर मिश्रित दूध चढ़ाना चाहिए। इससे विवाह में आने वाली अड़चने दूर हो शादी के संयोग खुलेगे।

आटे की गोलियां

आटे की गोलियां बना कर मछलियों को खिलाने के साथ भगवान शिव का ध्यान करने से उनकी अपार कृपा बनी रहती है। इससे पैसों से जुड़ी परेशानी खत्म हो घर में मां लक्ष्मी का वास होता है।

ये भी पढ़े :

# सावन स्पेशल : महिलाएं ना करें ये 8 काम, नहीं मिलता व्रत का फल

# सावन स्पेशल : इन 4 मन्त्रों के जाप से पाए शिवकृपा, खुलेंगे सफलता के द्वार

# सावन स्पेशल : इस तरह करें राशिनुसार शिव की पूजा, भोले शंकर होंगे प्रसन्न

# धन का नुकसान लाती हैं आपके पास रखी ये 5 चीजें, जानें और बचें

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com