आपकी जिंदगी से शांति छीन सकती हैं तकिए के पास रखीं ये चीजें

By: Ankur Mundra Fri, 09 Oct 2020 08:09:20

आपकी जिंदगी से शांति छीन सकती हैं तकिए के पास रखीं ये चीजें

हर कोई अपने जीवन में शांति और सुख चाहता हैं और इसके लिए कड़ी मेहनत करते हुए दिनभर काम करता हैं। लेकिन रात को आराम की नींद चाहता हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपकी यह रात की आराम की नींद ही आपका चैन चुरा सकती हैं। जी हां, वास्तु में कई ऐसी चीजें बताई गई हैं जिन्हें रात को सोते समय सिरहाने नहीं रखना चाहिए अन्यथा ये नकारात्मकता लाते हुए आपकी जिंदगी से शांति छीन सकती हैं। आज इस कड़ी में हम आपको उन्हीं चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें तकिए के पास रखने से वास्तुदोष उत्पन्न होते हैं।

दवाइयां

वास्तु के अनुसार, रात को सोते समय तकिए के पास दवाइयां भी नहीं रखना चाहिए। इसका सेहत पर गलत असर पड़ता है इसलिए भूलकर भी अपने सिर के पास दवाइयां रखकर ना सोए।

vastu tips,vastu tips in hindi,things bring negativity,things near pillows while sleeping ,वास्तु टिप्स, वास्तु टिप्स हिंदी में, जीवन में नकारात्मकता, तकिए पास ना रखें ये चीजें

पर्स

सोते समय कभी भी सिरहने पर वॉलेट (पर्स) नहीं रखना चाहिए। यह आपके बेवजह के खर्च बढ़ाता है। साथ ही यह घर में कलेश के साथ-साथ आर्थिक हानि का कारण भी बनता है। धन यानी कुबेर और लक्ष्मी का वास हमेशा तिजोरी या अलमारी में होता है। सोने से पहले यह तय करें कि आपने आपका पर्स सही जगह रख दिया है।

जूते-चप्पल

कुछ लोग अपने जूते-चप्पल बेड के पास यानि तकिए के आस-पास उतार कर सोते हैं, ताकि रात में बाथरूम जाते समय उन्हें प्रॉब्लम ना हो लेकिन बता दें कि इससे घर में नेगिटिव एनर्जी का आती है। ऐसे में कभी भी बिस्तर के नीचे या सिरहाने की तरफ जूते चप्पल ना उतारें।

चाबियां

अगर आप भी अपनी गाड़ी, ऑफिस या मकान की चाबियां साथ लेकर सोते हैं तो आज ही अपना यह आदत छोड़ दें। वास्तु के अनुसार, ऐसा करने से घर में पैसों की किल्लत होती है।

पानी का जग

सोते समय कभी भी पानी के पात्र या जग को अपने सिर की तरफ रखकर न सोएं। इससे चन्द्रमा प्रभावित होता है और मनोरोग उत्पन्न होता है।

vastu tips,vastu tips in hindi,things bring negativity,things near pillows while sleeping ,वास्तु टिप्स, वास्तु टिप्स हिंदी में, जीवन में नकारात्मकता, तकिए पास ना रखें ये चीजें

मोबाइल या लैपटॉप

वास्तु में इलेक्ट्रिक यंत्र जैसे घड़ी, मोबाइल, फोन, लैपटॉप, टीवी, वीडियो गेम को स्वचालित माना गया है यानि ये हमेशा चलते रहते हैं। साथ ही इलेक्ट्रिक चीजें राहु से संबंधित होती है और इससे राहुदोष उत्पन्न होता है इसलिए इन्हें सोते समय पास में नहीं रखना चाहिए।

तेल

अगर आप भी सिर की मजास करने के पास तेल को तकिए के पास ही छोड़ देते हैं तो इससे आपको कई मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल, वास्तु के अनुसार, ऐसा करने से जीवन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

अखबार या मैगजीन

वास्तुशास्त्र के अनुसार इंसान को अपने तकिए के नीचे अखबार और मैगजीन जैसी चीजों को भी नहीं रखना चाहिए। इन चीजों को रखने से इंसान का जीवन प्रभावित होता है।

गंदे कपड़े

सोते समय सिरहाने पर कभी पुराने या गंदे कपड़े नहीं रखने चाहिए। इससे नकारात्मकता आती है। इससे सोते समय खराब सपने दिख सकते हैं।

ये भी पढ़े :

# ये संकेत दर्शाते हैं धन प्राप्ति का योग, जिंदगी हो जाएगी मालामाल

# झाड़ू से जुड़ी इन बातों का ध्यान रख करें लक्ष्‍मीजी को प्रसन्न, गलतियां पड़ सकती हैं भारी

# कई परेशानियां दूर करेंगे मलमास में किए गए ये वास्तु उपाय, होगा सुख-समृद्धि का आगमन

# हथेली के ये निशान बताएंगे कैसा रहेगा आपका जीवन, सुखों का पहाड़ या पीड़ाओं का अंबार

# इन संकेतों को ना करें नजरअंदाज, होने वाली हैं अपार धन की प्राप्ति

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com