सपने में फलों का सेवन करना देता हैं कई संकेत, जानें और रहें सतर्क

By: Ankur Mundra Thu, 25 June 2020 10:59:29

सपने में फलों का सेवन करना देता हैं कई संकेत, जानें और रहें सतर्क

रात को नींद के दौरान देखे गए सपने सुबह उठने के बाद बहुत कम याद रहते हैं। लेकिन कभीकभार सपनों की कुछ झलकियां याद रह जाती हैं। क्या आप जानते हैं कि आपके द्वारा देखे गए सपनों का बहुत महत्व होता हैं। स्वप्नशास्त्र के अनुसार हर सपना किसी खास चीज की ओर इशारा करता है। आज इस कड़ी में हम आपके लिए कुछ ऐसे सपनों की जानकारी लेकर आए हैं जिनमें फलों का सेवन करते हुए नजर आते हैं। तो आइये जानते हैं ऐसे सपने किस ओर इशारा करते हैं।

astrology tips,astrology tips in hindi,consuming fruits in dreams,dreams indications ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, सपनों में फलों का सेवन, सपनों का महत्व

सपने में केला देखना

सपने में केला दिखाई देना तो अच्छा माना जाता है। किंतु यदि आप सपने में केला खा रहे हैं तो यह अशुभ माना जाता है। वहीं यदि केला खाने वाला व्यक्ति शादीशुदा हो, तो माना जाता है कि यह उसके वैवाहिक जीवन के लिए खतरे का संकेत होता है। ऐसे व्यक्ति को जल्द ही सचेत हो जाना चाहिए।

सपने में अमरूद देखना

माना जाता है कि सपने में अमरूद खाते देखना धन पाने का सूचक-होता है। दरअसल, यदि आप सपने में अमरूद खाते हैं तो इसका मतलब यह होता है कि आने वाले समय में आपको धन की प्राप्ति होगी। इसलिए सपने में अमरूद खा रहे हैं तो यह आपके लिए कुछ अच्छा होगा।

astrology tips,astrology tips in hindi,consuming fruits in dreams,dreams indications ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, सपनों में फलों का सेवन, सपनों का महत्व

सपने में अनानास देखना

यदि आप सपने में खुद को अनानास खाते हुए देखते हैं तो यह आपके लिए अशुभ संकेत है। स्वप्न शास्त्र के मुताबिक सपने में अनानास खाने वाले व्यक्ति को आगे चलकर वास्तविक जीवन में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

सपने में सेब देखना

यदि कोई पुरूष नींद में वह सपना देखता है जिसमें उसे सेब दिखाई देता है तो समझ लीजिए कि उसे कार्यक्षेत्र में लाभ होगा। ऐसे जातक को व्यापार और नौकरी में तरक्की हासिल होती है। वहीं कोई शादीशुदा स्त्री सपने में सेब देखती है तो इसका अर्थ है कि उसे पुत्र रत्न की प्राप्ति होगी और वह पुत्र आगे चल कर खुब फूलेगा और फलेगा।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com