राशि के अनुसार चुने अपना व्यवसाय, मिलेगी तरक्की

By: Ankur Sat, 10 Mar 2018 5:16:57

राशि के अनुसार चुने अपना व्यवसाय, मिलेगी तरक्की

व्यक्ति के करियर का क्षेत्र चुनाव उसके जीवन का सबसे महत्वपूर्ण पड़ाव होता है, क्योंकि उसकी पूरी जिंदगी उसी पर निर्भर रहती हैं। इसलिए व्यक्ति को अपना करियर बहुत सोच-समझकर और जिसमें जिज्ञासा हो उसका चयन करना चाहिए। लेकिन इसी के साथ ज्योतिष विज्ञान में राशियों के अनुसार भी व्यवसाय बताये गए हैं जिनमें सफलता मिलती हैं। इसलिए आज हम आपको राशि के अनुसार करियर चुनने के विकल्प बताने जा रहे हैं। तो आइये जानते हैं राशियों के अनुसार उन व्यवसाय के बारे में।

* मेष : मेष वाले जातक को इंजीनियरिंग, सेना, पुलिस, मिलिट्री, वकालत, चिकित्सक, ड्राइविंग, कम्प्यूटर जौहरी, अग्नि संबंधी व्यवसाय आदि में सफलता मिलती है।

* वृषभ : इन लोगों को अनाज, कपड़ा, चांदी, शकर, चावल, सौन्दर्य सामग्री, इत्र, दूध एवं दूध से बने पदार्थ, प्लास्टिक, खाद्य तेल, ऑटो पार्टस, वाहन में लगने वाली सामग्री, कपड़े से संबंधीत शेयर एवं रत्नों में निवेश करने से लाभ प्राप्त होता है।

profession according to sunsign,sunsign tips,astrology tips ,राशि के अनुसार,व्यवसाय ,राशि के अनुसार व्यवसाय

* मिथुन : इस राशि के लोग अध्यापक, प्रध्यापक, कवि, गीतकार, संगीतकार, प्रवचनकर्ता, ज्योतिषी, गणित, केमिस्ट्री, जिओलॉजी, अकाउंट, होटल मैनेजमेट, मैनेजमेट, फाइनेंस, बैंकिंग के विषय चुन सकते है। इस राशि के लोग इस क्षे़त्र मे बिज़नेस शुरू कर सकते है।

* कर्क : कर्क लग्न के जातकों के लिए जल व कांच से संबंधित व्यवसाय उष्ण व शीतल पेय, लांडरी, नाविक, डेयरी फार्म, मेट्रान, गृहिणी, होटल, कारोबार, स्नेकबार, बेकरी उद्योग, बर्फ, जहाज, रसायन विज्ञान सुगंधित पदार्थ, अगरबत्ती, फोटोग्राफी, चित्रकारी, पुरातत्व, इतिहास सामाजिक कार्यकर्ता आदि व्यवसाय सही हैं।

* सिंह : सामान्यत: इन लोगों को नौकरी पसंद नहीं होती है। इन्हें सोना, गेंहू, कपड़ा, औषधियों, रत्नों, सौन्दर्य सामग्री, इत्र, सेंट, शेयर एवं जमीन जायदाद में निवेश से लाभ होता है।

* कन्या : इस राशि के लोग एजुकेशन, टीचिंग, लेखन, एक्टिंग, म्यूजिक के क्षेत्र मे सफलता प्राप्त करते है। इनके लिए जिओलॉजी, फिजिक्स, केमिस्ट्री, गणित, के विषय अनुकूल है।

* तुला : तुला लग्न के जातकों को मनोचिकित्सक, अन्वेषक, जासूस, बही खाता रखने वाला, खजांची, बैंक क्लर्क, टाइपिस्ट, लेखा परीक्षक, सेल्स गर्ल पशुओं से उत्पन्न वस्तुएं जैसे दूध, घी, ऊन आदि का कारोबार लाभदायक रहता है।

profession according to sunsign,sunsign tips,astrology tips ,राशि के अनुसार,व्यवसाय ,राशि के अनुसार व्यवसाय

* वृश्चिक : इस राशि वालों को जमीन, मकान, दुकान, खेती, सीमेंट, रत्नों, खनिजों, खेती एवं मेडिकल के उपकरण, पूजन सामग्री, कागज, वस्त्र में निवेश से लाभ होता है।

* धनु : इस राशि के लोगों को नाट्य, ललित कला, गोल्ड सिल्वर बिज़नेस, किराना, सोशल सर्विस, अध्यात्म गुरू, मैनेजर, होटल, स्कूल संचालन के क्षेत्र मे सफलता मिलती है।

* मकर : मकर लग्न के जातक मैनेजमैंट, बीमा विभाग, बिजली, कमिशन, मशीनरी, ठेकेदारी, सट्टा, आयात-निर्यात, रेडीमेड कपड़ा, राजनीतिक, खिलौना, कृषि, खनन, वन उत्पाद, फार्म का कार्य, बागवानी, खान, विज्ञान, भूगर्भ, विज्ञान, संयोजन, सचिव, बैंकर आदि कार्यों में सफलता पाते हैं।

* कुंभ : इस राशि के लोगों को लोहा, इस्पात, केबल, तेल सभी प्रकार के खाद्य सामग्री, इलेक्ट्रॉनिक्स सामान, यंत्र, खनिज पदार्थ, खेती उपकरण, वाहन, मेडिकल के उपकरण, वस्त्र, इत्र, सेंट, स्टील, सौन्दर्य सामग्री, ग्लेमर वल्र्ड, फिल्म्स, नाटकों आदि में निवेश करने से लाभ होता है।

* मीन : इन लोगो को अध्यात्म, मेटल विक्रेता, व्हीकल, इलेक्ट्रिक इक्विपमेट के सेलर, गुप्तचर विभाग, फायर सर्विस, ज्यूडिशियरी मे सफलता मिलती है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com