मकर राशिफल 18 फरवरी: काम-काज अच्छा रहेगा
By: Priyanka Maheshwari Tue, 18 Feb 2020 06:56:17
ग्रह स्थितियां अत्यंत अनुकूल हैं। बाहर की यात्राओं के कार्यक्रम स्थगित कर देना ही अच्छा है। आपकी संतान से विशेष सहयोग मिल सकता है यद्यपि उनकी तरफ से चिंतित रहेंगे। काम-काज अच्छा रहेगा, लाभ व प्रशंसा दोनों मिलेंगे। व्यावसायिक विवाद को ज्यादा तूल देना अच्छी बात नहीं है, इससे काम-काज की गति में अन्तर आएगा, वैसे आपको कोई हानि नहीं होगी। धन कमाने की पद्धति में थोड़ा सा परिवर्तन कर लेना ठीक रहेगा। दबाव या मजबूरी से की गई आय अशुभ सिद्ध होती है। दाम्पत्य जीवन में परेशानियां रहेंगी। जितना अधिक विनम्र व्यवहार करेंगे, उतना ही जीत में रहेंगे। यदि अविवाहित हैं तो समय विशेष चल रहा है। एक-दो दिन में अनुकूल स्थितियां बन सकती है।
18 फरवरी राशिफल : इन 5 राशि वालों का दिन आर्थिक लाभ की दृष्टि से शानदार
सास-बहू के मन-मुटाव को दूर करेंगे ये वास्तु उपाय, होगा झगड़ों का निपटारा
वास्तु में बताई गई झाड़ू की मान्यताएं, जुड़ी हैं घर की खुशियां