18 फरवरी राशिफल: इन 5 राशि वालों का दिन आर्थिक लाभ की दृष्टि से शानदार, विवाद से बचने में ही भलाई

By: Ankur Tue, 18 Feb 2020 06:04:57

18 फरवरी राशिफल: इन 5 राशि वालों का दिन आर्थिक लाभ की दृष्टि से शानदार, विवाद से बचने में ही भलाई

मेष

व्यर्थ की भाग-दौड़ या यात्रा को स्थगित कर दें। आय को रोक कर रखना अच्छा है क्योंकि तुरंत कोई अन्य लाभ नहीं दिख रहा है। ऋण के लेन-देन की स्थितियां रहेंगी परन्तु आपकी कोशिशें आज सफल नहीं हो पाएंगी। आज ना तो कोई यात्रा करें, ना ही कोई नया काम शुरू करें। व्यवसाय में विरोधी पक्ष कोई विशेष बात ला सकता है। शत्रुओं को परेशानी होगी। व्यावसायिक प्रतिस्पद्र्धा में आप शत्रु पर भारी पड़ेंगे। भूमि-भवन या वाहन संबंधी सुविधा बढ़ सकती है परन्तु ठीक आवश्यकता के समय कोई गलती भी हो सकती है। घर-परिवार में किसी कार्यक्रम में भाग लेने का अवसर मिल सकता है। संध्या बाद बड़े लोगों से मिलना होगा। सरकारी लोगों से मदद मिलेगी।

आपके जीवन की सुख-शांति छिनती है घर की दीवारों पर लगी ये तस्वीरें

वास्तु में बताई गई झाड़ू की मान्यताएं, जुड़ी हैं घर की खुशियां

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,18th february horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 18 फरवरी का राशिफल

वृषभ

आज का दिन बहुत अच्छा जाने वाला है। आर्थिक लाभ के लिए जो उपाय अपना रहे हैं, वे अच्छा परिणाम देंगे यद्यपि इसमें थोड़ा समय लग सकता है। आज आपका आत्म-विश्वास उच्चकोटि का रहेगा, किसी नए काम हाथ डालने में आपको संकोच नहीं रहेगा। भाई-बहिनों से सहयोग की कोई उम्मीद नहीं है। आप उनके लिए कुछ करना भी चाहेंगे तो भी नहीं कर पाएंगे। व्यक्तिगत रिश्तों में थोड़ी सी खट-पट हो सकती है परंतु शाम तक स्थितियां अच्छी हो जाएंगी। संतान को लेकर आपके मन में चिंता बनी रहेगी, उनकी प्रगति को लेकर आप विचार-विमर्श कर सकते हैं। आज प्रतिभा के बल पर सम्पन्न होने वाले काम अच्छी तरह से कर पाएंगे। अन्य का सहयोग भी मिलेगा।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,18th february horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 18 फरवरी का राशिफल

मिथुुन

आज खर्चों से परेशान रहेंगे। एक तरफ आय बढ़ाने के लिए अत्यधिक प्रयास करेंगे और जोड़-तोड़ और तिकड़म का भी इस्तेमाल करेंगे तो दूसरी ओर बढ़े हुए खर्चों को रोक भी नहीं पाएंगे। आए हुए लाभ में से ऋण के लेन-देन संबंधी कुछ हिसाब करेंगे। किसी भूमि के विक्रय पर आधारित कोई योजना हो तो उसे आगे बढ़ा सकते हैं। आज सुख-सुविधाओं में बढ़ोत्तरी होगी। वाहन सुख बना रहेगा। घर में थोड़ा सा कलह का वातावरण हो सकता है परन्तु आप काम में अत्यधिक व्यस्त हो जाएंगे। किसी बड़ी कम्पनी से आपका कोई काम बनने की उम्मीद कम है, आप खुद भी भ्रम की स्थिति में रहेंगे। मातृ पक्ष की तरफ से चिंता बनी रहेगी, उधर सब-कुछ ठीक नहीं चल रहा है।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,18th february horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 18 फरवरी का राशिफल

कर्क

आर्थिक लाभ की दृष्टि से दिन शानदार जाने वाला है। आपकी उम्मीद से ज्यादा लाभ हो सकता है। व्यावसायिक संबंधी वार्ताओं में आपको खुलकर अपना पक्ष रखने का लाभ मिलेगा। घरेलु कार्यों में आज अनुमान से अधिक खर्चा होगा। बिना योजना के बड़ा खर्चा हो सकता है। यदि आप नौकरी करते हैं तो दिन अच्छा जाएगा, आपके किए हुए का शानदार परिणाम आएगा। अविवाहित लोगों के लिए दिन शुभ है। सगाई संबंध की बातें जोर पकड़ेंगी। मिलने की स्थितियां बन सकती हैं। जो विवाहित हैं उनके लिए दिन शानदार है, जीवनसाथी के नाम से किए जा रहे काम में आर्थिक लाभ की मात्रा बढ़ेगी। भागीदारी के परिणाम अच्छे रहेेंगे। एक-दूसरे के लिए भी कुछ करने की भावना सामने आएगी।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,18th february horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 18 फरवरी का राशिफल

सिंह

आज यात्रा कार्यक्रम स्थगित ही रखें, यात्रा के अनुकूल परिणाम नहीं आएंगे। संतान के काम से संबंधित यात्रा करनी हो तो कल का कार्यक्रम बना लें। उनकी सफलता का समय है और जैसे-तैसे करके वे परीक्षा संबंधी या व्यवसाय संबंधी अच्छे परिणाम ले आएंगे। आज मित्रों को लेकर आप मन में बहुत विचार करेंगे, उनको परखने के लिए भी आप कोई गतिविधि कर सकते हैं। आर्थिक लाभ बढ़ाने के जो भी उपाय आप करेंगे, उनके निश्चित परिणाम आएंगे परन्तु कुछ समय लगेगा। किसी की सलाह पर आप अपनी कार्य पद्धति में परिवर्तन लाएंगे और आसपास के वातावरण से तालमेल बैठाएंगे। आज बॉस प्रसन्न रहेंगे। कुटुम्ब के मामलों में दूरी बनाए रखें तथा किसी भी पराए मामले में हाथ नहीं डालें।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,18th february horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 18 फरवरी का राशिफल

कन्या

स्वास्थ्य संबंधी चिंता बनी रहेगी। ग्रह स्थितियां विशेष चल रही हैं। आपको हर सम्भव सावधानी बरतनी है। नौकरी के मामले में या व्यवसाय के मामलें में समय अच्छा है। आज जिस दिशा में सोच रहे है, सही है और अच्छे परिणाम आएंगे। लोग उतना सहयोग नहीं करेंगे, जिनकी की आवश्यकता है। सरकारी तंत्र से आपको मदद मिल सकती है। महत्वपूर्ण लोगों से बात करने का मौका रहेगा। आर्थिक लाभ के लिए जो प्रयास कर रहे हैं, उन्हें नए सिरे से शुरू करना पड़ेगा। आज आपका आत्मविश्वास बहुत अधिक रहेगा, किसी खास मामले में जो भ्रम की स्थितियां थीं, उनसे भी बाहर आ जाएंगे। साथी को लेकर चिंतित रहेंगे, उनके जीवन संघर्ष में धीरज बनाए रखना है, सफलता निश्चित मिलेगी।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,18th february horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 18 फरवरी का राशिफल

तुला

विवाद की स्थितियों से दूर रहने में ही भलाई है। जितना अधिक आशावादी रहेंगे, उतना ही आप जीत में रहेंगे। आज दोपहर तक स्थितियां अच्छी हैं, धनप्रदायक हैं। जेवर, कपड़े इत्यादि के मामले में रुचि ले सकते हैं। शाम तक कोई साहसभरा निर्णय लेने की जरूरत पड़ सकती है, आपको आवश्यक सहयोग मिल जाएगा। आपके किसी निर्णय की आलोचना हो सकती है, सावधानी के साथ काम करने में ही सार है। आज आपका कार्य कौशल विशेष परिणाम दे सकता है। आपको दिया गया उत्तरदायित्व अच्छी तरह से निभाएंगे। अन्य लोगों का सहयोग मिल सकता है। शत्रुओं को लेकर मन में परेशान रहेंगे। भाग्य आपका साथ दे रहा है। भूमि-भवन के मामलों में घर में कोई चर्चा हो सकती है।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,18th february horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 18 फरवरी का राशिफल

वृश्चिक

समय विशेष चल रहा है। आपके लाभ कमाने की प्रवृत्ति बहुत तीव्र हो जाएगी। लाभ की मात्रा बढ़ेगी। कहीं से लाभ प्राप्ति के लिए आप दबाव का प्रयोग कर सकते हैं। अपना हक पाने के लिए आपको तिकड़म का प्रयोग करना पड़ सकता है। अपने निकट सहयोगियों को लेकर आप चिंतित रह सकते हैं। काम में गति नहीं आ पा रही है, रुकावटें भी बनी हैं। काम-काज के विस्तार की योजनाएं बनाएंगे, आंशिक रूप से अमल में लाएंगे। आज शाम तक कोई महत्वपूर्ण आर्थिक निर्णय आपके पक्ष में हो सकता है, जिसको लेकर आप काफी समय से चिंतित हैं। समय सुधार पर है। व्यक्तिगत रिश्ते आप अच्छी तरह निभाएंगे। व्यावसायिक संधियों में कोई अच्छी बात आ सकती है। सहयोग-समर्थन बढ़ेगा। यात्रा लाभदायक रहेगी।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,18th february horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 18 फरवरी का राशिफल

धनु

आज शाम तक कोई यात्रा नहीं करें परन्तु बाद में यात्रा कार्यक्रम बना सकते हैं। यदि नौकरी करते हैं तो आपका प्रभाव बढ़ेगा, आपको अन्य लोगों का सहयोग मिल जाएगा। जीवनसाथी के स्वास्थ्य संबंधी चिंता ज्यादा रहेगी। आपको चाहिए कि लम्बी यात्राओं से परहेज रखें या थकान का कार्य नहीं करें। भागीदारी के मामलों में तनाव की स्थितियों से निकलने के लिए कोई विशेष उपाय करना पड़ेगा। आज कोई बहुत पुराना साथी अनुचित व्यवहार कर सकता है। यह आपके ऊपर है कि घटनाओं को किस तरह से लेते हैं। ऋण स्थितियां बदस्तूर बनी रहेंगी। आपको किसी न किसी मार्ग से आश्वासन मिल जाएगा। घर की सुख-सुविधाओं पर अवश्य खर्च करेंगे।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,18th february horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 18 फरवरी का राशिफल

मकर

ग्रह स्थितियां अत्यंत अनुकूल हैं। बाहर की यात्राओं के कार्यक्रम स्थगित कर देना ही अच्छा है। आपकी संतान से विशेष सहयोग मिल सकता है यद्यपि उनकी तरफ से चिंतित रहेंगे। काम-काज अच्छा रहेगा, लाभ व प्रशंसा दोनों मिलेंगे। व्यावसायिक विवाद को ज्यादा तूल देना अच्छी बात नहीं है, इससे काम-काज की गति में अन्तर आएगा, वैसे आपको कोई हानि नहीं होगी। धन कमाने की पद्धति में थोड़ा सा परिवर्तन कर लेना ठीक रहेगा। दबाव या मजबूरी से की गई आय अशुभ सिद्ध होती है। दाम्पत्य जीवन में परेशानियां रहेंगी। जितना अधिक विनम्र व्यवहार करेंगे, उतना ही जीत में रहेंगे। यदि अविवाहित हैं तो समय विशेष चल रहा है। एक-दो दिन में अनुकूल स्थितियां बन सकती है।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,18th february horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 18 फरवरी का राशिफल

कुंभ

स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही नुकसान दे सकती है। कमर के आस-पास के अंगों में पीड़ा हो सकती है या संधिवात जैसी समस्या हो सकती है। संतान संबंधी समस्याओं से मन में पीड़ा रहेगी। भाई-बहिनों की तरफ से अनुचित व्यवहार मिल सकता है। एक तरफ आपके काम-काज की प्रशंसा होगी, नौकरी या व्यवसाय में अच्छा प्रदर्शन करेंगे, दूसरी तरफ घरेलू मामलों में समस्याएं बढ़ेंगी, मान-अपमान का डर रहेगा। दोपहर तक स्थितियां इतनी अनुकूल नहीं रहेंगी परन्तु शाम तक लाभकारी स्थितियां बन जाएंगी। किसी एक रक्त संबंधी से ज्यादा विचार-विमर्श होगा और भविष्य की नीति पर बातचीत हो सकती है। कार्य क्षेत्र में थोड़ा बहुत संशय की स्थिति रहेगी और आपको अन्य सहयोगियों की मदद लेनी ही पड़ेगी। आज की यात्रा लाभदायक रहेगी परन्तु पूर्व दिशा की यात्रा नहीं करें।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,18th february horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 18 फरवरी का राशिफल

मीन

ग्रह स्थिति अनुकूल बनी हैं। व्यवसाय में कोई नई बात देखने-सुनने को मिल सकती है। व्यवसाय की शर्तों में यदि परितर्वन होता है तो आपको इस पर विशेष ध्यान रखना चाहिए यद्यपि भाग्यशाली दिन है। संतान को लेकर आपके मन में चिंताएं रहेंगी परन्तु उनका समय अच्छा चल रहा है और हर बात अनुकूल जाएगी। जीवनसाथी के स्वास्थ्य संबंधी विशेष चिंता रहेगी और वाहन इत्यादि सावधानी से चलाना चाहिए। भागीदारी में सोच-समझकर काम करें और बिना समझे कोई हस्ताक्षर नहीं करें। आज पिता के लिए शानदार दिन है, उन्हें लाभ मिलेगा। यदि नौकरी करते हैं तो काम की स्थितियां बहुत शानदार हो जाएंगी। यात्रा कर सकते हैं परन्तु पूर्व दिशा की यात्रा से परहेज करें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com