राशि अनुसार ये उपाय कर चमकाए अपना भाग्य, हर काम में मिलेगी सफलता

By: Ankur Mundra Fri, 02 Oct 2020 07:00:29

राशि अनुसार ये उपाय कर चमकाए अपना भाग्य, हर काम में मिलेगी सफलता

आपने लोगों को यह तो कहते हुए सुना ही होगा कि समय से पहले और भाग्य से ज्यादा किसी को नहीं मिल पाया हैं जो कि सच भी हैं। लेकिन इस भाग्य को बदलने का काम करता हैं आपका कर्म जिससे सबकुछ हासिल किया जा सकता हैं। हर कोई अपने भाग्य को चमकाना चाहता हैं ताकि उसे जीवन में सफलता हासिल हो और सबकुछ अच्छा हो। ऐसे में आज हम आपके लिए राशि अनुसार किए जाने वाले कुछ दान की जानकारी लेकर आए हैं जिनकी मदद से आपके ग्रहों की स्थिति को मजबूत बनाते हुए भाग्य को चमकाया जा सकता हैं।

मेष - मंगलवार के दिन आप गुड़ का दान अवश्य करें। ऐसा करने से आपको आर्थिक समृद्धि की प्राप्ति होगी।

वृष - शुक्रवार के दिन मिश्री का दान अवश्य करना चाहिए। ऐसा करने से उनके जीवन में सुख और समृद्धि बनी रहेगी।

astrology tips,astrology tips in hindi,brighten your fortune,measures according zodiac sign ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, भाग्य चमकाने के उपाय, जीवन में सफलता, राशिनुसार उपाय

मिथुन - बुधवार को इस राशि के लोग हरे रंग की मूंग की दाल अवश्य दान करें। ऐसा करने से इनके वैवाहिक जीवन में चली आ रही परेशानी समाप्त होगी।

कर्क - सोमवार के दिन चावलों का दान अवश्य करना चाहिए। ऐसा करने से इन्हें मानसिक शांति की प्राप्ति होगी।

सिंह - बुधवार के दिन गेहूं का दान अवश्य करना चाहिए। ऐसा करने से आपके मान- सम्मान में वृद्धि होगी।

कन्या - बुधवार के दिन जानवरों को हरे रंग का चारा अवश्य खिलाना चाहिए। ऐसा करने से आपके जीवन की सभी समस्याएं दूर हो जाएंगी।

तुला - शुक्रवार के दिन कन्याओं को खीर का दान अवश्य करना चाहिए। यह करने से आपको ऐश्वर्य की प्राप्ति होगी।

astrology tips,astrology tips in hindi,brighten your fortune,measures according zodiac sign ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, भाग्य चमकाने के उपाय, जीवन में सफलता, राशिनुसार उपाय

वृश्चिक - मंगलवार के दिन गुड़ और चना बंदरों को खिलाने चाहिए। ऐसा करने से आपके शत्रुओं का नाश होगा।

धनु - गुरुवार के दिन किसी मंदिर में चने की दान अवश्य दान करें। ऐसा करने से आपको जीवन के सभी सुखों की प्राप्ति होगी।

मकर - शनिवार के दिन कंबल का दान अवश्य करें। ऐसा करने से आपकी नौकरी में आ रही सभी तरह की परेशानी दूर होंगी।

कुंभ - शनिवार के दिन के दिन काली उड़द की दाल अवश्य दान करनी चाहिए। ऐसा करने से आपके बिजनेस में आ रही सभी तरह की परेशानी दूर हो जाएगी।

मीन - गुरुवार के दिन हल्दी और बेसन की मिठाई का दान अवश्य करें। ऐसा करने से आपके जीवन में कभी भी धन की कोई कमीं नहीं होगी।

ये भी पढ़े :

# सपने में दिखी इन चीजों का आपके जीवन से हैं गहरा नाता, आने वाले समय का देते हैं संकेत

# मलमास पूर्णिमा पर राशि के अनुसार करें ये काम, खुशियों से भर जाएगा आपका जीवन

# बैठक रूम को सजाते समय चित्रों का रखें खास ख्याल, डालते हैं आपकी खुशियों पर भी असर

# नहीं बैठ पा रहा शादी का संयोग, लाल किताब के ये उपाय करेंगे आपकी मदद

# कूड़ेदान भी ला सकता हैं घर में कोहराम, वास्तु से जानें किस दिशा में रखना उचित

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com