आपके जन्म का महीना भी खोलता हैं कई राज, बताता हैं स्वभाव और गुण-दोष

By: Ankur Mundra Mon, 05 Oct 2020 08:04:31

आपके जन्म का महीना भी खोलता हैं कई राज, बताता हैं स्वभाव और गुण-दोष

हर इंसान का अपना अलग स्वभाव और आचरण होता हैं जिसके अनुरूप ही उसकी पहचान बनती हैं। इंसान के स्वभाव को पहली नजर में जाना पाना काफी मुश्किल होता हैं। ज्योतिष में व्यक्ति के कुंडली में स्थित ग्रहों से उसके बारे में सबकुछ जाना जा सकता हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपके जन्म का महीना भी कई राज खोलता हैं एवं आपके स्वभाव और गुण-दोष के बारे में बताता हैं। आज इस कड़ी में हम आपको इसी से जुड़ी जानकारी देने जा रहे हैं कि जन्म का महीना क्या बताता हैं कि किस ग्रह का प्रभाव आप पर होगा या आप किस क्षेत्र में अधिक कामयाब होंगे।

जनवरी

जनवरी माह में सूर्य और शनि का प्रभाव देखने को मिलता है। इस माह जन्मे लोग अपने कार्य में जल्दबाजी दिखाते हैं, इसलिए कई बार इन्हें इस लापरवाही के चलते बड़ा नुकसान झेलना पड़ता है। ऐसा देखा गया है कि इस महीने में जन्मे लोग कला के क्षेत्र में माहिर होते है।

फरवरी

फरवरी माह में जन्म लेने वाले लोगों पर शुक्र ग्रह का प्रभाव देखने को मिलता है। इस महीने जन्मे लोग मेहनती होते हैं। आप कला, वाणी से दूसरों को अपनी ओर आकर्षित कर लेते हैं। आप अपने कार्य को बड़ी से आसानी और सरलता से पूरा कर लेते हैं। आप विचारों से रूढ़िवादी होते हैं।

astrology tips,astrology tips in hindi,birth month about personality,birth month and career ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी मे, जन्म के माह से स्वभाव, जन्म माह के अनुसार करियर

मार्च

मार्च के महीने में देवगुरु बृहस्पति का प्रभाव देखने को मिलता है। इस महीने जन्म लेने वाले परोपकारी होते हैं। आप धर्म के कार्यों में सदैव आगे रहते हैं। आप अपनी बातों पर अडिग रहते हैं। हालांकि कई बार यही आदत आपके लिए रास्ते का रोड़ा बन जाता है।

अप्रैल

अप्रैल माह में जन्म लेने वाले जातकों के ऊपर मंगल ग्रह का प्रभाव देखने को मिलता है। इस माह में जन्मे लोग ऊर्जावान होते हैं। इनका स्वभाव जिद्दी होता है। ऐसे लोग खेल-कूद आदि क्षेत्रों में काफी तरक्की करते है। क्रोधी स्वभाव आपका नकारात्मक पक्ष होता है।

मई

मई माह में जन्मे जातकों के ऊपर सूर्य ग्रह का प्रभाव देखने को मिलता है। आप कम मेहनत के बावजूद भी उच्च पद पर आसीन हो जाते हैं। ऐसा देखा गया है कि इस माह में जन्मे लोग अपने ऊपर जरूरत से ज्यादा विश्वास करते हैं, जो कई बार इनके लिए परेशानी बन जाता है।

जून

जून के महीने में जन्म लेने वाले जातकों के ऊपर सूर्य और चंद्रमा का प्रभाव देखने को मिलता है। इस माह में जन्म लेने वाले लोग मनमौजी होते हैं, जिस कारण यह अपने काम का नुकसान स्वयं कर लेते हैं।

जुलाई

जुलाई के महीने में जिन लोगों का जन्म होता है। उनके ऊपर सूर्य देव का प्रभाव देखने को मिलता है। इस माह में जन्मे जातक बड़े ही भावुक और जिद्दी स्वभाव के होते हैं, लेकिन इन लोगों का मन बड़ा ही साफ होता है। किसी के प्रति इनके मन में क्रोध आदि जैसी भावना नही होती है।

astrology tips,astrology tips in hindi,birth month about personality,birth month and career ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी मे, जन्म के माह से स्वभाव, जन्म माह के अनुसार करियर

अगस्त

अगस्त के महीने में जन्म लेने वाले जातकों के ऊपर शुक्र और शनि देव का प्रभाव देखने को मिलता है। इस माह में जन्मे लोगों को प्रशासनिक नौकरी में जल्दी सफलता मिल जाती है। किसी भी बात को अपनी तरफ धुमाना इन्हें बहुत अच्छे से आता है। इनकी चतुराई इनकी वाणी से साफ देखी जा सकती है।

सितंबर

सितंबर माह में जन्म लेने वाले जातकों के ऊपर बुध ग्रह का प्रभाव देखने को मिलता है। इस माह जन्मे लोग अपनी लच्छेदार बातों से किसी को भी घुमा सकते हैं। इस माह जन्मे जातक अपनी बुद्धि का बहुत ज्यादा करते है। अपनी फिजूलखर्ची पर इन्हें नियंत्रण रखना चाहिए।

अक्तूबर

जिन लोगों का जन्म अक्तूबर माह में होता है उन जातकों के ऊपर चंद्र देव का प्रभाव देखने को मिलता है। इस महीने जन्मे लोगों का मन भी चन्द्रमा की तरह शीतल रहता है। कला और अभिनय के मामले में इन्हें बहुत जल्दी सफलता मिल जाती है।

नवंबर

नवंबर माह में जन्म लेने वाले जातकों के ऊपर बुध ग्रह का प्रभाव देखने को मिलता है। इन लोगों को अपनी वाणी पर बड़ा अभिमान होता है। ऐसे लोग मजाक के साथ कटाक्ष करने में महिर माने जाते हैं। अपने फायदे के लिए किसी का उपयोग करना इन्हें भली-भांति आता है।

दिसंबर

दिसंबर माह में जन्म लेने वाले जातकों के ऊपर शुक्रदेव और मंगल देव का प्रभाव देखने को मिलता है। इस माह में जन्मे लोगों को रक्षा के क्षेत्र में बड़ी जल्दी सफल होते हैं। प्रेम और कला के क्षेत्र में आप अधिक रूप से सक्रिय नजर आते हैं।

ये भी पढ़े :

# अपार धन दिलाने के साथ जीवन की परेशानियों का भी नाश करेंगे ये उपाय

# कभी भी ना करें इन 5 चीजों का लेनदेन, बढ़ाती हैं जीवन में मुश्किलें

# राशिनुसार इन उपायों से दूर करें अपने नौकरी-व्यापार की समस्याएं, खुलेंगे सफलता के द्वार

# आपकी आर्थिक समस्याओं का निवारण करेंगे ये वास्तु यंत्र, घर आएगी सुख-समृद्धि

# राशि अनुसार ये उपाय कर चमकाए अपना भाग्य, हर काम में मिलेगी सफलता

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com