चुम्बक की तरह पैसे को खींचने की क्षमता रखता है यह पेड़

By: Priyanka Maheshwari Wed, 16 Aug 2017 2:56:09

चुम्बक की तरह पैसे को खींचने की क्षमता रखता है यह पेड़

हम आपको आज ऐसे पौधे के बारे में बताएँगे जिसके बारे में कहा जाता है की ये पौधा पैसे को चुम्बक की तरह खींचता है। फेंगशुई शास्त्र के अनुसार एक पौधा ऐसा होता है जो पैसे को चुम्बक की तरह खींच लेता है इस पौधे का नाम है – क्रासूला (Crassula Plant)

हम सब जानतें है कि पैसा कमाना इतना आसान नहीं है, कमाने के लिए दिन रात जी तोड़ मेहनत करनी पड़ती है, लेकिन कई बार मेहनत करने पर भी उम्मीद के अनुसार पैसा नही आता। आज के दौर में धन के बिना अच्छी ज़िन्दगी की कल्पना भी नही की जा सकती और इसीलिए लोग कई तरह के प्रयोग भी करते है जैसे की ज्योतिष उपाय, घर में वास्तु उपाय। कुछ लोग अपने घर में मनी प्लांट का पौधा भी लगाते है आपने भी कई घरों में मनी प्लांट के पौधे लगे हुए देखे होंगे, कहा जाता है की इस पौधे के घर में होने से पैसे की आवक होती है और ये शुभ रहता है।

लेकिन क्रासूला पौधे का महत्त्व मनी प्लांट से कहीं ज्यादा माना जाता है, इस पौधे को Money Tree कहा जाता है। फेंग शुई के अनुसार इस पौधे को घर में रख देने मात्र से ये पैसे को अपनी और खींचता है।

crassula plant,astrology benefits

कैसी होती है बनावट - इस पौधे की पत्तियां चौड़ी होती है, इन्हें हाथ लगाने पर मखमली अहसाह होता है इसकी पत्तियां दूसरे पौधों की तरह कमजोर नही होती, यह हाथ लगाने पर मुरझाती नही है और ना ही टूटती है।

बेहद आसान है घर में रखना - इसकी देखभाल में ज्यादा मेहनत की जरूरत नही होती, मनीप्लांट की तरह यह ज्यादा देखभाल नही मांगता। इसको रोज पानी देने की जरूरत नही होती। यदि 2-3 दिन बाद भी पानी दिया जाए तो यह पौधा सूखता नहीं है। क्रासूला घर के अंदर छाँव में भी पनप सकता है यह आपके घर की ज्यादा जगह नही घेरता इसलिए आप इसे छोटे गमले में भी लगा सकते है।

कहाँ लगाए - इस पौधे को घर के मुख्य दरवाजे के पास रखना चाहिए। जहाँ से घर में प्रवेश करने का दरवाजा खुलता है उसके दाहिनी और इसे रखे। कुछ ही समय में यह अपना असर दिखाना शुरू करता है। और पैसे के साथ साथ घर में सुख शांति भी लाता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com