बजरंग बाण के ये उपाय सुलझाएँ जीवन से जुड़ी हर समस्या, आइये जानें इनको

By: Ankur Fri, 31 Aug 2018 2:24:47

बजरंग बाण के ये उपाय सुलझाएँ जीवन से जुड़ी हर समस्या, आइये जानें इनको

बजरंग बली को कलयुग का देवता माना जाता हैं, क्योंकि धर्म ग्रंथों के अनुसार बजरंग बली अभी भी जीवित हैं और धरती पर विराजमान हैं। बजरंग बली अपने भक्तों की भक्ति से खुश होकर उनकी सभी परेशानियों को दूर करते हैं। हनुमान जी की सच्चे मन से की गई आराधना शुभ फल देती हैं। आप जानते ही होंगे कि बजरंग बाण का पाठ हमें सभी कष्टों से मुक्ति दिलाता हैं। इसी के साथ ही बजरंग बाण में कुछ उपाय भी बताए गए हैं, जिनकी मदद से हमारे जीवन की हर समस्या का निवारण किया जा सकता हैं। तो आइये जानते हैं बजरंग बाण में उल्लेखित इन उपायों के बारे में।

* छूटी नौकरी दोबारा प्राप्त करने के लिए

अगर नौकरी छूटने का डर हो या छूटी हुई नौकरी दोबारा पानी हो तो बजरंगबाण का पाठ रात में नक्षत्र दर्शन करने के बाद करें। इसके लिए आपको मंगलवार का व्रत भी रखना होगा। अगर आप हनुमान जी को नारियल चढ़ाने के बाद, उसे लाल कपड़े में लपेट कर घर के आग्नेय कोण रखते हैं तो मालिक स्वयं आपको नौकरी देने आ सकता है।

* ग्रहदोष समाप्ति के लिए

अगर किसी प्रकार के ग्रहदोष से पीड़ित हों, तो प्रात:काल बजरंग बाण का पाठ, आटे के दीप में लाल बत्ती जलाकर करें। ऐसा करने से बड़े से बड़ा ग्रह दोष पल भर में टल जायेगा।

bajrang baan path,astrology tips ,जीवन मंत्र,बजरंग बली,बजरंग बाण

* साढ़ेसाती-राहु आदि के दोष दूर करने के लिए

अगर शनि,राहु,केतु जैसे क्रूर ग्रहों की दशा,महादशा चल रही हो तो उड़द दाल के 21 या 51 बड़े एक धागे में माला बनाकर चढ़ायें। सारे बड़े प्रसाद के रुप में बांट दें। आपको तिल के तेल का दीपक जलाकर सिर्फ 3 बार बजरंगबाण का पाठ करना होगा।

* विवाह में आ रही बाधा खत्म करने के लिए

कदली वन, या कदली वृक्ष के नीचे बजरंग बाण का पाठ करने से विवाह की बाधा खत्म हो जाती है। यहां तक कि तलाक जैसे कुयोग भी टलते हैं बजरंग बाण के पाठ से।

* बजरंगबाण से कारागार से मुक्ति

अगर किसी कारणवश जेल जाने के योग बन रहे हों, या फिर कोई संबंधी जेल में बंद हो तो उसे मुक्त कराने के लिए हनुमान जी की पूंछ पर सिंदूर से 11 टीका लगाकर 11 बार बजरंग बाण पढ़ने से कारागार योग से मुक्ति मिल जाती है। अगर आप हनुमान जी को 11 गुलाब चढ़ाते हैं या फिर चमेली के तेल में 11 लाल बत्ती के दीपक जलाते हैं तो बड़े से बड़े कोर्ट केस में भी आपको जीत मिल जायेगी।

bajrang baan path,astrology tips ,जीवन मंत्र,बजरंग बली,बजरंग बाण

* सर्जरी और गंभीर बीमारी टालने के लिए

कई बार पेट की गंभीर बीमारी जैसे लीवर में खराबी, पेट में अल्सर या कैंसर जैसे रोग हो जाते हैं, ऐसे रोग अशुभ मंगल की वजह से होते हैं। अगर इस तरह के रोग से मुक्ति पानी हो तो हनुमान जी को 21 पान के पत्ते की माला चढ़ाते हुए 5 बार बजरंग बाण पढ़ना चाहिये। ध्यान रहे कि बजरंगबाण का पाठ राहुकाल में ही करें। पाठ के समय घी का दीप ज़रुर जलायें।

* वास्तुदोष दूर करने के लिए

कई बार घर में वास्तुदोष के चलते कई समस्या हो जाती है। तो घर में वास्तुदोष दूर करने के लिए 3 बार बजरंगबाण का पाठ करना चाहिए। हनुमान जी को लाल झंडा चढ़ाने के बाद उसे घर के दक्षिण दिशा में लगाने से भी वास्तुदोष से मुक्ति मिलती है। घर में सकारात्मक ऊर्जा के लिए पंचमुखी हनुमान की प्रतिमा घर के मुख्य द्वार पर लगायें।

* बजरंग बाण से दवा असर करे

कई बार गंभीर बीमारी में दवा फायदा नहीं करती। दवा फायदा करे इसके लिए 2 बार बजरंग बाण का पाठ करना चाहिए। साथ ही साथ संजीवनी पर्वत की रंगोली बनाकर उस पर तुलती के 11 दल चढ़ाने से दवा धीरे धीरे असर करने लगती है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com