सावन स्पेशल : घर की नकारात्मकता को दूर करेंगे वास्तु के ये उपाय

By: Ankur Mundra Sun, 12 July 2020 12:22:05

सावन स्पेशल : घर की नकारात्मकता को दूर करेंगे वास्तु के ये उपाय

सावन का पवित्र महीना अपने प्रभाव से व्यक्ति के जीवन में सकारात्मकता लाने का काम करता हैं। घर में उपस्थित नकारात्मकता व्यक्ति के जीवन में समस्याओं का कारण बनती हैं। ऐसे में सावन का यह महीना वास्तुदोष दूर कर जीवन की परेशानियों का अंत करता हैं। इसके दुष्प्रभाव से आर्थिक और मानसिक समस्याएं भी उत्पन्न होती हैं। आज इस कड़ी में हम आपके लिए घर की नकारात्मकता को दूर करने के लिए वास्तु उपायों की जानकारी लेकर आए हैं। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।

astrology tips,astrology tips in hindi,sawan,sawan special,sawan 2020,lord shiva ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, सावन, सावन स्पेशल, सावन 2020, भगवान शिव

गंगा जल का छिड़काव

यदि सोमवार की शिव पूजा में आप शिवलिंग पर गंगा जल से अभिषेक करेंगे तो भोलेनाथ जल्द ही प्रसन्न होंगे और जीवन से सभी विकार नष्ट हो जाएंगे। यदि घर में वास्तुदोष है और आप उससे परेशान रहते हों तो अपने घर में नियमित गंगाजल का छिड़काव करें। ऐसा नियमित करने से वास्तु दोष का प्रभाव खत्म हो जाता है और घर पर सकारात्मक ऊर्जा आती है। पारिवारिक सदस्यों में क्लेश रहता है तो प्रतिदिन सुबह सारे घर में गंगा जल का छिड़काव करें। इस उपाय से घर की नकारात्मकता का नाश होता है और सकारात्मकता का माहौल बनता है।

गुग्गूल की धूनी

घर में सुख-समृद्धि के वास एवं नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए शाम के समय घर में आप गुग्गूल या लोबान की धूप जलाकर ॐ नमः शिवाय या कोई भी मंत्र का जप करते हुये उसे पूरे घर में घुमाएं, ये भी बुरी शक्तियों को घर से बाहर करने का उत्तम उपाय है।

astrology tips,astrology tips in hindi,sawan,sawan special,sawan 2020,lord shiva ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, सावन, सावन स्पेशल, सावन 2020, भगवान शिव

शिव पूजा से वास्तुदोष निवारण

भगवान शिव ऐसे देव हैं जिनकी पूजा-आराधना से वास्तुदोषों का शमन होता है। जिन भवनों में वास्तुदोष हो वहां सुख-शांति के लिए शिवलिंग पर अभिषेक करने के उपरान्त जलहरी के जल को घर लाकर उससे 'ॐ नमः शिवाय करालं महाकाल कालं कृपालं ॐ नमः शिवाय ' ये मंत्र जपते हुए पूरे भवन में छिड़काव करना चाहिए। ऐसा करने से वहां उपस्थित सभी नकारात्मक शक्तियां दूर हो जाती हैं। कार्य में विघ्न-बाधा,आपसी कलह, रोग आदि परेशानियों को दूर करने के लिए घर के उत्तर-पूर्व (ईशान)या ब्रह्म स्थान में रुद्राभिषेक करना शुभ परिणाम देगा।

नकारात्मकता को दूर करता है नमक

वास्तु में घर की नकारात्मकता को दूर करने के लिए नमक को अच्छा विकल्प माना गया है। शाम के समय घर के सभी कोनो में नमक बिखरा दें और सुबह उस नमक को बाहर फेंक दें। आप पोछा लगाते समय पानी में थोड़ा नमक मिला सकते है।

ये भी पढ़े :

# सावन स्पेशल : इन उपायों से करें शिव को प्रसन्न, जीवन में आएगी खुशियां

# सावन स्पेशल : शिव पूजा के दौरान कभी ना करें इन चीजों का इस्तेमाल

# सावन स्पेशल : जरूरी हैं शिव को चढ़ाने वाले फूलों से जुड़े नियमों की यह जानकारी

# सावन स्पेशल : भगवान शिव की कृपा दिलाते हैं ये व्रत, जानें पूजा विधि

# सावन स्पेशल : शनिवार को इन उपायों की मदद से दूर करें नौकरी में आ रही हर बाधा

# सावन स्पेशल : इन 4 चीजों को लाए घर, पाए भगवान शिव की कृपा

# सावन स्पेशल : इस उपाय से शिव के साथ मिलेगी राम की भी कृपा

# सावन स्पेशल : दान-पुण्य से जुड़ी इन बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी

# सावन स्पेशल : पैसों की कमी दूर करेगा शुक्रवार को किया गया यह उपाय

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com