Rakhi Special 2019: कहीं आपका प्यार ना बदल जाए तकरार में, बचें बहन को ये गिफ्ट देने से
By: Ankur Thu, 15 Aug 2019 08:20:28
आज रक्षाबंधन का दिन हैं जो कि भाई और बहन के बीच प्रेम को दर्शाता हैं। पौराणिक काल में भी इस त्यौंहार लका बड़ा महत्व दर्शाया गया हैं जब एक बहन अपने भाई की कलाई में राखी बांधती हैं और उससे रक्षा का वचन लेती हैं। इसी के साथ ही इस दिन भाई अपनी बहन को उपहार भी देती हैं। लेकिन ऐसे में उपहार देते समय सावधानी बरतनी चाहिए क्योंकि कुछ उपहार आपके प्यार को तकरार में बदल सकते हैं। तो आइये जानते हैं उन गिफ्ट्स के बारे में जो अपनी बहन को देने से बचना चाहिए।
- रक्षा बंधन के दिन कभी अपनी बहन को तोहफे में रुमाल नहीं देनी चाहिये। इससे व्यक्ति के जीवन में कष्ट आता है। रुमाल हमेशा खुद ही खरीदना चाहिये मगर किसी से भेंट लेने से बचना चाहिये।
- रक्षा बंधन पर भाई अक्सर अपनी बहनों को प्यारी प्यारी और ट्रेंडी घड़ियां देते हैं। मगर ऐसा करने से बहन की प्रगति रुक सकती है।
- बहन को कभी भी नुकीली या काटने वाली उपहार में भेट नहीं करनी चाहिये। यदि आप किचन के लिये चाकू सेट, मिक्सी, आदि।
- बहन को काले कपड़े न दें। इससे कष्ट और तकलीफें आती हैं। इसे मृत्युकारक भी कहा जाता है।
- बहन को जूते चप्पल भी गिफ्ट नहीं करने चाहिये। यह भाई बहन की जुलाई का कारण बनता है।
- यदि आप अपनी बहन को तोहफे में शीशा देते हैं तो इससे उसके जीवन में नकारात्मकता आती है। इसके अलावा फोटो फ्रेम भी नहीं देने चाहिये।