रोटी से जुड़ें ये उपाय लातें है जीवन में शुभ समाचार
By: Kratika Thu, 15 Mar 2018 2:53:44
आपने बॉलीवुड के महान कलाकार राजेश खन्ना की फिल्म 'रोटी' तो देखी ही होगी की किस तरह रोटी के लिए व्यक्ति अपना जीवन में मेहनत करता हैं। व्यक्ति की मूलभूत सुविधा में रोटी ही सबसे पहले आती हैं। रोटी किसी भी व्यक्ति के पेट की भूख को शांत करती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं यह रोटी व्यक्ति का पेट भरने के अलावा उसका भाग्य बनाने में भी मददगार हैं। अगर नहीं जानते हैं तो आइये आज हम बताते हैं आपको रोटी से जुड़े ज्योतिषीय उपाय जो आपके जीवन में बहुत कारगर साबित होते हैं।
* अमावस्या पर करें ये उपाय : हर अमावस्या पर चावल की खीर बनाएं और रोटी के छोटे-छोटे टुकड़े उस खीर में डाल दें। इसके बाद रोटी और खीर को कौओं के लिए घर की छत पर रख दें। इस उपाय से घर पर पितर देवताओं की विशेष कृपा बनी रहती है। पितर देवता की कृपा से ही सुख-समृद्धि मिलती है।
* शनि, राहु और केतु के लिए करें ये उपाय : यदि कुंडली में शनि या राहु-केतु का कोई दोष हो तो रोज रात को जो रोटी सबसे अंत में बनती है, उस पर तेल लगाएं और ये रोटी काले कुत्ते को खाने के लिए दें। यदि काला कुत्ता नहीं हो तो किसी अन्य कुत्ते को भी ये रोटी दी जा सकती है।
* रोटी के चार बराबर टुकड़े करें और करें ये उपाय : हर रोज सुबह-सुबह जब रोटियां बनाई जाती हैं, उस समय पहली रोटी अलग निकाल लें। उस रोटी के चार बराबर टुकड़े कर लें। इनमें से एक टुकड़ा गाय को और दूसरा टुकड़ा काले कुत्ते को देना है। तीसरा कौओं के लिए घर की छत पर डालना है। अंतिम टुकड़ा घर के पास किसी चौराहे पर रखकर आना है। ऐसा हर रोज करना चाहिए। इस उपाय से घर की गरीबी दूर हो सकती है।
* छोटा बच्चा खाना न खाए तो कर सकते हैं ये उपाय : घर में कोई छोटा बच्चा है और वह ठीक से खाना नहीं खा रहा तो एक रोटी पर थोड़ा सा गुड़ रखें और इस रोटी को बच्चे के ऊपर से 11 या 21 बार वार लें। इसके बाद ये रोटी किसी कुत्ते को खाने के लिए दे दें। इस उपाय से बच्चे के ऊपर से बुरी नजर का असर खत्म हो जाएगा और वह फिर से ठीक से खाना खाने लगेगा