अगर चाहते है जीवन में हमेशा बनी रहे सुख शांति, तो करतें रहे ये उपाय

By: Ankur Wed, 28 Mar 2018 4:54:54

अगर चाहते है जीवन में हमेशा बनी रहे सुख शांति, तो करतें रहे ये उपाय

अपने जीवन में हर व्यक्ति की ख्वाहिश होती है कि वह पूरा जीवन सुख-शांति से व्यतीत करें। लेकिन हर दिन एक-सा तो होता नहीं हैं। कभी खुशी है तो कभी गम हैं। कभी तो ऐसा होता है जब एक के बाद एक संकट व्यक्ति को परेशानी में डाल देते हैं, जिससे व्यक्ति चिंतित रहता हैं। ऐसे समय में व्यक्ति को ज्योतिषीय उपायों का सहारा लेने की आवश्यकता होती हैं। ये उपाय आपके ग्रह-नक्षत्रों की दशा में सुधार करते हैं और आप पर आये संकटों का निवारण करते हैं। तो आइये हम बताते हैं आपको उन उपायों के बारे में जो आपको बुरे समय से उबारे।

* हनुमान जी को चढ़ाएं चोला

5 बार हनुमानजी को चोला चढ़ाएं, तो तुरंत ही संकटों से मुक्ति मिल जाएगी। इसके अलावा प्रति मंगलवार या शनिवार को बढ़ के पत्ते पर आटे का दीया जलाकर उसे हनुमानजी के मंदिर में रख आएं। ऐसा कम से कम 11 मंगलवार या शनिवार को करें।

* गाय, कुत्ते, चींटी और पक्षियों को भोजन खिलाएं


वृक्ष, चींटी, पक्षी, गाय, कुत्ता, कौवा, अशक्त मानव आदि प्राणियों के अन्न-जल की व्यवस्था करने से इनकी हर तरह से दुआ मिलती है। इसे वेदों के पंचयज्ञ में से एक 'वैश्वदेव यज्ञ कर्म' कहा गया है। यह सबसे बड़ा पुण्य माना गया है।

bad times,astrology tips,astro ,टोटके, बुरा समय

* छाया दान करें

शनिवार को एक कांसे की कटोरी में सरसों का तेल और सिक्का (रुपया-पैसा) डालकर उसमें अपनी परछाई देखें और तेल मांगने वाले को दे दें या किसी शनि मंदिर में शनिवार के दिन कटोरी सहित तेल रखकर आ जाएं। यह उपाय आप कम से कम पांच शनिवार करेंगे तो आपकी शनि की पीड़ा शांत हो जाएगी और शनिदेव की कृपा शुरू हो जाएगी।

* गुड़ और घी की धोग

हिंदू धर्म में धूप देने और दीप जलाने का बहुत ज्यादा महत्व है। सामान्य तौर पर धूप दो तरह से ही दी जाती है। पहला गुग्गुल-कर्पूर से और दूसरा गुड़-घी मिलाकर जलते कंडे पर उसे रखा जाता है। यहां गुड़-घी व चावल से दी गई धूप का खास महत्व है। गुड़ और घी की धूप प्रति ग्यारस, तेरस, चौदस, अमावस्य और पूर्णिमा के अलावा ग्रहण पर दें। यह गुड़ और घी की धूप देवताओं के निमित्त दें। किसी पूर्वज या अन्य के निमित्त न दें।

* जल अर्पण

एक तांबे के लोटे में जल लें और उसमें थोड़ा-सा लाल चंदन मिला दें। उस पात्र को अपने सिरहाने रखकर रात को सो जाएं। प्रात: उठकर सबसे पहले उस जल को तुलसी के पौधे में चढ़ा दें। ऐसा कुछ दिनों तक करें। धीरे-धीरे आपकी परेशानी दूर होती जाएगी।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com