शुभ समय पर की गई काम की शुरुआत दिलाती है उसमें सफलता, जानें उस उचित घडी के बारे में

By: Ankur Tue, 19 Mar 2019 2:05:33

शुभ समय पर की गई काम की शुरुआत दिलाती है उसमें सफलता, जानें उस उचित घडी के बारे में

अक्सर देखा गया है कि कई लोग जब अपने नए काम की शुरुआत करने जाते है तो कुछ समय बाद ही उस कार्य में नकारात्मक असर दिखने लग जाते है वे कार्य की असफलता की ओर संकेत देते हैं। ऐसे में जरूरी है कि कार्य की सफलता एक उचित और शुभ समय पर की जाए जिससे उसमें सफलता की प्राप्ति हो। इसलिए आज हम आपके लिए उस उचित समय की जानकारी लेकर आए है जब किसी भी नए काम की शुरुआत की जानी चाहिए। तो आइये जानते है इस समय के बारे में।

* किसी भी कार्य की शुरुआत के लिए उजाले दिन यानि की पूर्णिमा के बाद के सात दिन बहुत ही शुभ माने जाते है जिसमे सबसे अच्छी तिथि रहती है पूनम की दौज और चौथ जो की शास्त्रों के अनुसार बहुत ही शुभ रहते है। सभी अच्छे कामो की शुरुआत इन्ही दिनों से की जाती है।

start new business,astrology tips,astrology tips for new business ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, काम की शुरुआत, काम का शुभ समय, समय की शुभ घड़ियाँ

* अमावस्या के बाद जो सात दिन आते है उन्हें अँधेरी कहा जाता है और ऐसा माना जाता है की इन दिनों में जो भी कार्य किया जाये वह शुभ नही होते है। निश्चित ही हमे असफलता मिलती है।

start new business,astrology tips,astrology tips for new business ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, काम की शुरुआत, काम का शुभ समय, समय की शुभ घड़ियाँ

* सही समय पर कार्य को शुभ बनाने के लिए वार भी बहुत महत्वपूर्ण होते है जिनकी वजह से किसी भी कार्य की शुरुआत का होना बहुत ही शुभ रहता है। इन वारो में सबसे अच्छे दिन होते है रविवार, बुधवार और शुक्रवार। इन वारो से किसी भी कार्य की शुरुआत करना बहुत ही अच्छा होता है।

* समय का चौघडिया ही बहुत मायने रखता है। समय के अनुरूप भी किया गया कार्य भी सफलता दिलाता है। चोघडिये के अनुसार दिन में शुभ, लाभ, अमृत के चोघडिया में किये गए कार्य फलदायी होते है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com