करें भगवान शिव से जुड़े ये उपाय, होगी सभी मनोकामनाओं की पूर्ती

By: Ankur Tue, 19 Mar 2019 1:06:44

करें भगवान शिव से जुड़े ये उपाय, होगी सभी मनोकामनाओं की पूर्ती

इस सृष्टि का कर्ता-धर्ता भगवान शिव को माना जाता है जिनकी मर्जी के बिना एक पत्ता भी अपनी जगह से नहीं हिल सकता हैं। जिस तरह भगवान शिव को अपनी तीसरी आँख के क्रोध के लिए जाना जाता है, उसी तरह उन्हें जहर का कलश पीने वाले और दूसरों के दुख-दर्द को दूर करने वाले भी माना जाता हैं। भगवान शिव के इस भोलेपन के चलते भक्त इन्हें बड़ी आसानी से प्रसन्न कर सकते है और अपनी हर मनोकामनाओं की पूर्ती कर सकते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे उपाय लेकर आए है जिनकी मदद से आप आसानी से भगवान शिव को प्रसन्न कर पाएँगे। तो आइये जानते हैं।

* गेहूं चढाने से संतान वृद्धि होती है। यह सभी अन्न भगवान को अर्पण करने के बाद गरीबों में वितरित कर देने चाहिए।

impress lord shiva,astrology tips ,ज्योतिष उपाय, ज्योतिष उपाय हिंदी में, टोने-टोटके, भगवान शिव के उपाय, मनोकामनाओं की पूर्ती के उपाय, शिव को प्रसन्न करने के उपाय

* ज्वर (बुखार) से पीडित होने पर भगवान शिव को जलधारा चढाने से शीघ्रताशीघ्र लाभ मिलता है।

* सुख व संतान की वृद्धि के लिए भी जलधारा द्वारा शिव की पूजा उत्तम बताई गई है।

* भगवान शिव को चावल चढाने से धन की प्राप्ति होती है।

impress lord shiva,astrology tips ,ज्योतिष उपाय, ज्योतिष उपाय हिंदी में, टोने-टोटके, भगवान शिव के उपाय, मनोकामनाओं की पूर्ती के उपाय, शिव को प्रसन्न करने के उपाय

* तिल चढ़ाने से पापों का नाश हो जाता है।

* जौ अर्पित करने से सुख में वृद्धि होती है।

* तेज दिमाग के लिए शक्कर मिश्रित दूध भगवान शिव को चढ़ाएं।

* सुगंधित तेल से शिव का अभिषेक करने पर समृद्धि में वृद्धि होती है।

* भगवान शिव पर ईख (गन्ना) के रस की धारा चढ़ाई जाए तो सभी आनंदों की प्राप्ति होती है।

* शिव को गंगाजल चढाने से भोग व मोक्ष दोनों की प्राप्ति होती है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com