पाना चाहते है बिछड़ा हुआ प्यार, आजमाकर देखें ये आसान उपाय
By: Ankur Mon, 11 Feb 2019 3:33:38
हर व्यक्ति के जीवन में एक पल ऐसा आता है जब उसे किसी से प्यार होता है। लेकिन बहुत कम लोगों को ही अपना प्यार हासिल हो पाता है और कई लोगों का प्यार उनसे बिछड़ जात है। सभी की ख्वाहिश होती है कि उन्हें उनका अलग हुआ प्यार फिर से मिले। ऐसे में आप ज्योतिष की मदद भी ले सकते है। जी हाँ, आज हम आपके लिए कुछ ऐसे उपाय लेकर आए है जिनकी मदद से आप अपना बिछड़ा हुआ प्यार फिर से पा सकते है। तो आइये जानते है इन आसान उपायों के बारे में।
* यदि आप किसी को अपना बनाना चाहते हैं तो माँ दुर्गा की की पूजा करे माता को लाल रंग की ध्वजा चढ़ाएं व प्रेम में सफलता की मनोकामना मांगें।
* यदि प्रेमी/प्रेमिका में से कोई एक मांगलिक हैं और प्रेम-विवाह में बाधा आ रही है तो तो विवाह की लिए पुन: विचार करें नहीं तो मंगल दोष का तत्काल निवारण अवश्य कर लें। विवाह से पूर्व लाल वस्तुएं दान करें।
* भगवान विष्णु और लक्ष्मी की मूर्ति या फोटो के सम्मुख शुक्ल पक्ष में गुरुवार के दिन ॐ लक्ष्मी नारायणाय नमः’मन्त्र की 3 माला स्फटिक की माला से जप करें और 3 महीने तक हर गुरुवार को मंदिर में प्रसाद चढ़ाएं।
* प्यार करने वाले को चाहिए कि वे धतूरे के बीज को नारियल में कपूर के साथ मिलाकर पीस लें। इसका नियमित तिलक लगाएं। इसके प्रभाव से प्रेमिका के प्यार में जरा भी कमी नहीं आती है और उसके मन में कभी भी छोड़कर दूसरे के पास जाने के बारे में विचार तक नहीं आता हैं।
* प्रेमियों को आपसी प्रेम बनाए रखने के लिए चाहिए कि वे शुक्रवार और पूर्णिमा के दिन अवश्य मिलें। यह दिन प्रेम की प्रबलता बढ़ाने वाला होता है तथा इस दिन मिलने से प्रेमियों के बीच प्रेम में कमी नहीं आती है। इसके साथ ही यदि चाहते हैं कि प्रेम-प्रसंग में किसी तरह की बाधा नहीं आए, और न ही विवाद उभरने पाए तो उन्हें अमावस्या या शनिवार के दिन मिलने से बचना चाहिए।