अगर हमेशा बना रहे आपका मान-सम्मान तो करें ये उपाय

By: Ankur Fri, 23 Feb 2018 4:26:35

अगर हमेशा बना रहे आपका मान-सम्मान तो करें ये उपाय

हर व्यक्ति कि कामना होती है कि वह जिंदगी में एक ऐसा मुकाम हासिल करें जहां धन, सुख, समृद्धि, सफलता, मान-सम्मान आदि प्राप्त हों। इन सभी में से सबसे ज्यादा लालसा मान-सम्मान की ही होती हैं। हर कोई चाहता है कि मान-सम्मान से उनका नाम लिया जाये। अगर आपको लगता है कि आपको समाज में वह मान सम्मन नहीं मिलता जिसके आप हक़दार हैं तो इसके लिए आपको परिश्रम और मेहनत के साथ कुछ ज्योतिषीय उपाय करने कि भी जरूरत होती हैं। जो कि आज हम आपको बताने जा रहे हैं। तो आप भी इन उपायों को अपना सकते हैं आयर मान-सम्मान में इजाफा पा सकते हैं। तो आइये जनते हैं उन उपायों के बारे में।

* अपने बच्चे के दूध का प्रथम दाँत संभाल कर रखे, इसे चाँदी के यंत्र में रखकर गले या दाहिनी भुजा में धारण करने से व्यक्ति को समाज में मान सम्मान की प्राप्ति होती है।

* रात को सोने से पूर्व अपने सिरहाने तांबे के बर्तन में जल भरकर रखें और प्रात:काल इस जल को अपने ऊपर से सात बार उसार करके किसी भी कांटे वाले पेड़ की जड़ में डाल दें। ऐसा नियमित 40 दिन तक करने से आपको अवश्य ही लाभ मिलेगा।

astrology tips to earn respect,astrology tips,tips to earn respect ,मान-सम्मान पाने के उपाय

* समाज में मान सम्मान की प्राप्ति के लिये कबूतरों/चिड़ियों को चावल-बाजरा मिश्रित कर के डालें, बाजरा शुक्रवार को खरीदें व शनिवार से डालना शुरू करें।

* ज्येष्ठा नक्षत्र में जामुन के वृक्ष की जड़ लाकर अपने पास संभल कर रखने से उस व्यक्ति को समाज से / प्रसाशन से अवश्य ही मान सम्मान की प्राप्ति होती है।

* यदि आप चाहते है कि आप जो भी काम कर रहे है आपको उसमे सफलता मिले आपको अपने काम से मान सम्मान की प्राप्ति हो तो आप अपने घर के दक्षिणी हिस्से में गमलो में ढ़ेर सारे लाल फूल लगाकर उनकी देखभाल करें। जब भी उन फूलों का सीजन जाने वाला हो तो उससे पहले ही कुछ गमलो में नए फूल लगा दें, जिससे ज्यादातर आपके घर में लाल फूल खिले ही रहे। आपको समाज में उचित मान सम्मान मिलने लगेगा।

* गले, हाथ या पैर में काले डोरे को पहनने से व्यक्ति को समाज में सरलता से मान सम्मान की प्राप्ति होती है, उसे हर क्षेत्र में विजय मिलती है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com