गाय के जल पीने में विघ्न डालना बनता है पाप का कारण, जानें गौ माता से जुड़े शुभ-अशुभ संकेत

By: Ankur Wed, 20 Feb 2019 4:18:12

गाय के जल पीने में विघ्न डालना बनता है पाप का कारण, जानें गौ माता से जुड़े शुभ-अशुभ संकेत

गौ माता का हमारे जीवन में बड़ा महत्व माना जाता है और पुराणों में तो गाय की पूजा करना सर्वश्रेष्ठ माना गया हैं। जी हाँ, माना जाता है कि गाय में 33 कोटि देवी-देवताओं का वास होता हैं। लेकिन क्या आप जानते है कि शकुनशास्त्र के अनुसार गाय भी हमें शुभ-अशुभ का संकेत देती है और हमारा मार्ग प्रशस्त करती हैं। जी हाँ, गाय से जुड़े ये संकेत आपको सजग करते हैं और आने वाले समय के बारे में बताते हैं। तो आइये जानते है इन शुभ-अशुभ संकेतों के बारे में।

* यात्रा पर जा रहे व्यक्ति को गाय अपने खुरों से जमीन खुरचती दिखाई दे तो आने वाले समय में उसे बीमारी का सामना करना पड़ सकता है।

* यदि आप किसी महत्वपूर्ण यात्रा पर जा रहे हैं और चाहते हैं कि सफल होकर ही लौटें तो जाने से पहले गाय को भोजन कराकर जाएं। और यदि यात्रा पर निकलते समय अचानक रास्ते में कोई गाय सामने पड़ जाए अथवा बछड़े को दूध पिलाती हुई सामने दिख जाए तो भी यात्रा सफल हो जाती है।

astrology tips,astrology tips for cow,cow astrology ,ज्योतिष उपाय, ज्योतिष उपाय हिंदी में, गौ माता, गाय से जुड़े शकुन-अपशकुन, शकुन शास्त्र

* ज्योतिष शास्त्र में गोधूलि नामक एक योग होता है, यह योग गाय से संबंधित है। इस योग के संदर्भ में ऐसा माना जाता है कि यदि किसी के विवाह के लिए उत्तम मुहूर्त नहीं मिल रहा है या फिर भविष्य में किसी के वैवाहिक जीवन में परेशानियां आने के संकेत हैं और उन्हें दूर करना चाहते हैं तो गोधूलि योग में वर-वधु का विवाह करें।

* ऐतरेय ब्राह्मण में अग्निहोत्र की गाय का बछड़ा छोड़ने पर या दूध दोहते समय बैठ जाना, दूध दोहते समय गाय का उच्च स्वर में रंभाना भी अपशकुन कहा गया है, जिसका कुप्रभाव यज्ञ में भुखमरी की सूचना माना जाता है।

* दूध दोहते समय गौ का ठोकर खा जाना, दूध का बिखर जाना आदि अन्य अपशकुन माने गए हैं जिनके लिए प्रायश्चित विधान है।

astrology tips,astrology tips for cow,cow astrology ,ज्योतिष उपाय, ज्योतिष उपाय हिंदी में, गौ माता, गाय से जुड़े शकुन-अपशकुन, शकुन शास्त्र

* यदि किसी व्यक्ति को यात्रा पर जाते समय सांड अपने सींग या खुर से जमीन खोदता हुआ दिखाई दे तो यह भी शुभ शकुन माना जाता है।

* यदि आप अपनी जन्म कुंडली में ग्रहों के बीच प्रभाव से परेशान हैं तो इसके लिए भी ज्योतिषीय उपाय मौजूद हैं। किसी की जन्म कुंडली में यदि शुक्र अपनी नीच राषि कन्या पर हो या शुक्र की दशा चल रही हो तो प्रातःकाल के भोजन में से एक रोटी सफेद रंग की देशी गाय को 43 दिन तक लगातार खिलाने से शुक्र का नीचत्व एवं शुक्र संबंधित कुदोष स्वतः ही समाप्त हो जाते हैं।

* लेकिन गाय का महत्व आप तब अधिक समझ सकेंगे जब आप जानेंगे कि गाय का अपमान करने पर घोर पाप मिलता है। शास्त्रीय मान्यताओं के अनुसार यदि कोई व्यक्ति गाय के जल पीने में विघ्न उत्पन्न करता है तो वह महापाप का भोगी बनता है। ऐसा भूलकर भी नहीं करना चाहिए।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com