आपको कई समस्याओं से निजात दिला सकता है मोरपंख, जानें और आजमाकर देखें

By: Ankur Sat, 16 Mar 2019 1:54:08

आपको कई समस्याओं से निजात दिला सकता है मोरपंख, जानें और आजमाकर देखें

आज के समय में भगवान श्री कृष्ण के अतिप्रिय मोर को देख पाना बहुत ही दुर्लभ हो गया है। यह केवल जंगलों में ही पाए जाने लगे हैं। लेकिन क्या आप जानते है कि मोर के पंख बड़े ही कमाल के होते है और इनका ज्योतिषीय रूप से बड़ा महत्व माना जाता हैं। जी हाँ, मोरपंख आपको कई समस्याओं से निजात दिला सकता हैं। तो आइये आज हम बताते हैं आपको मोरपंख से जुड़े इन ज्योतिषीय उपायों के बारे में जो आपकी कई समस्याओं का निवारण करेगा।

* शत्रु से परेशान है तो इसके लिए भी मोर पंख को ले और शनिवार के दिन उस मोर पंख पर शत्रु का नाम लिखकर घर के मन्दिर में रख दे और सुबह बिना नहाये ही उसे बहते हुए पानी में बहा दे।

morpankh,astrology,astrology tips ,ज्योतिष उपाय, ज्योतिष उपाय हिंदी में, टोन-टोटके, मोरपंख, मोरपंख के उपाय, मोरपंख के टोटके

* राहू दोष होने पर घर के बाहर उतर पूर्व की दिशा में मोर पंख को लगा दे और ऐसा करने से राहू का दोष दूर हो जाता है।

* जब व्यक्ति को पैसो की कमी हो रही होती है तो एक मोर पख को अपनी जेब या पर्स में रखे और साथ ही जब भी इसे हाथ लगाये तो माथे पर लगाते हुए श्रीकृष्ण को याद कर ले ऐसा करने से पैसो की कमी नही हो पायेगी।

morpankh,astrology,astrology tips ,ज्योतिष उपाय, ज्योतिष उपाय हिंदी में, टोन-टोटके, मोरपंख, मोरपंख के उपाय, मोरपंख के टोटके

* छोटे बच्चे को नजर लग जाये तो इसके लिए भी उसके गले में एक सफेद कपड़े में मोर पंख को को बांध दे। ऐसा करने से छोटे बच्चे का नजर दोष उतर जाता है।

* कष्टों को दूर करने के लिए घर के बाहर दक्षिण पूर्व कोण में रख दे। ऐसा करने से अचानक कष्ट या पहले से कोई परेशानी होती है तो वह भी दूर हो जाती है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com