जल्द होगी शादी अगर करेंगे ये उपाय, वाकई असरदार है

By: Ankur Fri, 31 Aug 2018 1:46:59

जल्द होगी शादी अगर करेंगे ये उपाय, वाकई असरदार है

हर माता-पिता की इच्छा होती है कि उनके बच्चों की शादी सही समय पर हो जाए। लेकिन कभीकभार जातक की कुंडली में ऐसे योग बनते हैं जिनकी वजह से उनकी शादी में बाधा उत्पन्न होती हैं और अकारण ही विवाह सम्बन्ध में देरी होती हैं। ऐसे में जरूरी हो जाता है कि कुंडली में आ रहे इन दोषों को दूर किया जाए। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे उपाय लेकर आए हैं जिनकी मदद से विवाह में आ रही इस बाधा का निवारण हो सकें और आपका विवाह जल्द हो सकें। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।

* विवाह योग्य युवक-युवती जिस पलंग पर सोते हों उसके नीचे लोहे की वस्तुएं या कबाड़ का सामान कभी भी नहीं रखना चाहिए।

* शीघ्र विवाह के लिए सोमवार को 1200 ग्राम चने की दाल व सवा लीटर कच्चे दूध का दान करें। यह प्रयोग तब तक करते रहना है जब तक कि विवाह न हो जाए।

astrology remedies,remedies for delay in marriage,astrology tips ,शादी में बाधा,जीवन मंत्र

* कन्या के विवाह की चर्चा करने उसके घर के लोग जब भी किसी के यहाँ जायें तो कन्या खुले बालों से,लाल वस्त्र धारण कर हँसते हुए उन्हें कोई मिष्ठान खिला कर विदा करे। विवाह की चर्चा सफल होगी।

* पूर्णिमा को वट वृक्ष की 108 परिक्रमा देने से भी विवाह बाधा दूर होती है।

* जिन व्यक्तियों को शीघ्र विवाह की कामना हों उन्हें गुरुवार को गाय को दो आटे के पेडे पर थोड़ा हल्दी लगाकर खिलाना चाहिए। तथा इसके साथ ही थोड़ा सा गुड व चने की पीली दाल का भोग गाय को लगाना शुभ होता है।

astrology remedies,remedies for delay in marriage,astrology tips ,शादी में बाधा,जीवन मंत्र

* यदि कन्या की शादी में कोई रूकावट आ रही हो तो पूजा वाले 5 नारियल लें ! भगवान शिव की मूर्ती या फोटो के आगे रख कर “ऊं श्रीं वर प्रदाय श्री नामः” मंत्र का पांच माला जाप करें फिर वो पांचों नारियल शिव जी के मंदिर में चढा दें। विवाह की बाधायें अपने आप दूर होती जांयगी।

* गुरुवार की शाम को पांच प्रकार की मिठाई, हरी ईलायची का जोडा तथा शुद्ध घी के दीपक के साथ जल अर्पित करना चाहिये। यह प्रयोग लगातार तीन गुरुवार को करना चाहिए,इससे शीघ्र विवाह के योग निस्संदेह बनते है।

* शुक्रवार की रात्रि में आठ छुआरे जल में उबाल कर जल के साथ ही अपने सोने वाले स्थान पर सिरहाने रख कर सोयें तथा शनिवार को प्रात: स्नान करने के बाद किसी भी बहते जल में इन्हें प्रवाहित कर दें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com